जन स्मॉल फाइनेंस बैंक जल्दी ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाला है. यह एसएफबी 570 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है. बैंक ने बताया है कि उसका आईपीओ अगले सप्ताह बाजार में लॉन्च हो जाएगा.
7 से 9 फरवरी के बीच लगाई जाएगी बोली
प्रस्तावित आईपीओ के बारे में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को डिटेल्स की जानकारी दी. उसने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ शेयर बाजार पर सब्सक्रिप्शन के लिए 7 फरवरी को ओपन होगा और 9 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. आईपीओ में ऑफर फोर सेल और फ्रेश इक्विटी दोनों का हिस्सा रहेगा. आईपीओ में 462 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे, जबकि ऑफर फोर सेल के तहत 26.08 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी.
कम हो सकता है फ्रेश इश्यू का साइज
हालांकि कहा जा रहा है कि बैंक अपने आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साइज को कम कर सकता है. बैंक बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ 110 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर बातचीत कर रहा है. अगर यह प्लेसमेंट आया तो आईपीओ में फ्रेश इश्यू का आकार कम हो सकता है. एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
वहीं ओएफएस के तहत क्लाइंट रोजहिल, सीवीसीआईजीपी-2 एम्पलॉई रोजहिल, ग्लोबल इम्पैक्ट फंड्स, ग्रोथ पार्टनरशिप और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स जैसे पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी को कम करेंगे.
कम से कम इतने रुपये की पड़ेगी जरूरत
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को बाजार नियामक सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी पिछले साल नवंबर में दी थी. बैंक ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये तय किया है. इसके एक लॉट में 36 शेयर हैं. इसका मतलब हुआ कि इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए एक खुदरा निवेशक को कम से कम 14,904 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम फास्टैग का क्या होगा? आपके पास हैं अब ये ऑप्शन