Janani Suraksha Yojana Benefits: केंद्र सरकार देश में गर्भवती महिलाओं में सुरक्षित प्रसव को लेकर कई तरह की योजना चला रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत एक सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के रूप में जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) को चलाया जा रहा है. सरकार इस योजना के तहत गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग की महिलाओं को 3400 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. हम आपको इस खबर में जानकारी देने जा रहे हैं, कि कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
क्या हैं Janani Suraksha Yojana
मालूम हो कि इस योजना को गरीब गर्भवती महिला (Pregnant Women) में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लाया गया है. केंद्र सरकार इसमें गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देती है. इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं. गर्भवती महिलाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया है.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल या मान्य प्राप्त निजी अस्पताल में प्रसव कराना जरूरी है. सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. इसलिए गर्भवती महिलाओं का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए.
ग्रामीण इलाकों में इतनी मदद
अगर आप गरीबी रेखा से नीचे ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो आपको 1,400 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके साथ 300 रुपये आशा सहयोगी के लिए और 300 रुपये अतिरिक्त सेवा के लिए सरकार द्वारा दिए जाते हैं. ऐसे में कुल मिलाकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.
शहरी इलाकों में इतनी मदद
वहीं शहरी इलाकों में रहने वाली महिलाओं को प्रसव के लिए कुल 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. इसके साथ ही आशा सहयोगी को 200 रुपये और अतिरिक्त मदद के लिए 200 रुपये का शुल्क दिया जाता है.
ये हैं आवेदन का प्रोसेस
- इस योजना का लाभ केवल 2 बच्चों के लिए ही मिलता है.
- माता की उम्र कम से कम 19 साल की होनी चाहिए.
- महिला गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती होनी चाहिए.
- आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/03/jsy_guidelines_2006.pdf पर विजिट करके फॉर्म फिल करें.
ये भी पढ़ें- Fiscal Deficit: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राजकोषीय घाटा बढ़कर ₹6.20 लाख करोड़ पर पहुंचा