Shinzo Abe News: जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ( Shinzo Abe ) की गोली लगने से मौत हो गई. उनकी मौत के बाद वहां के स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) ने अपनी सभी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया. शिंजो आबे ( Shinzo Abe ) को गोली लगने की खबर आने से पहले जापान का निकेई इंडेक्स ( Nikkei Index) 1.4 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाजार के क्लोज होने पर निकेई इंडेक्स ( Nikkei Index) केवल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार के बंद होने पर निकेई इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,517 अंकों पर बंद हुआ है. टॉपिक्स इंडेक्स (Topix Index) ने भी अपनी बढ़त का गंवा दिया और केवल 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 1,887 अंकों पर बंद हुआ.
शिंजो आबे ने अर्थव्यवस्था को दी मजबूती
दरअसल शिंजो आबे जापान में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे जब उन्हें गोली मारी गई. बाजार के जानकारों के मुताबिक उन्हें गोली लगने की खबर के चलते शेयर बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी. शिंजो आबे अपने अबेनॉमिक्स सिंग्नेचर (Abenomics Signature) के लिए जापान में जाते हैं. उन्होंने मॉनिटरी पॉलिसी के तहत साहसी फैसले लिए जिसमें कर्ज सस्ता करने के साथ खर्च को बढ़ाने को काम किया जिससे जापान की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सके.
मॉनिटरी पॉलिसी पर पड़ सकता है असर
67 साल के शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई है. शिंजो आबे जापान के लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले शख्स रहे हैं. जानकारों के मुताबिक उनकी गैरमौजूगी जापानी शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं है क्योंकि इससे बैंक ऑफ जापान ( Bank Of Japan) के मॉनिटरी पॉलिसी पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
ITR फाइल करते वक्त ये जानकारियां जरूर करें दर्ज, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस