Pensioner's Life Certificate: देशभर में करोड़ों पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर है. अक्टूबर का महीना खत्म होने को आ गया है और नवंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में देशभर के करोड़ों पेंशनर्स को इस महीने अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate Submission) जमा करना पड़ता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 1 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का समय मिला है. पहले सभी पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate Submission) जमा करने के लिए बैंक, ट्रेज़री या पोस्ट ऑफिस में खुद जाना पड़ता था.


इससे बहुत से वृद्ध लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था क्योंकि बहुत से लोग ज्यादा उम्र और बीमारी के कारण बैंक आने की स्थिति में नहीं रहते हैं. ऐसे में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 20 सितंबर 2022 को बताया कि अब पेंशनर्स अपनी सलाना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को 'डोर स्टेप बैंकिंग' (Door Step Banking) के जरिए जमा कर सकते हैं.  इसके अलावा वह पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (Net Banking) भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.


यह लोग करवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा-
जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन पेंशनर्स का पेंशन स्वीकृति प्राधिकरण का रजिस्ट्रेशन जीवन प्रमाण पोर्टल पर किया जा चुका है वह इस पोर्टल के जरिए आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. अगर आप अपने  प्राधिकरण का नाम जीवन प्रमाण पोर्टल पर चेक करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in पर जाकर Circulars ऑप्शन पर क्लिक करके पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. जिन लोगों ने पति या पत्नी की मृत्यु के बाद दोबारा शादी कर ली है या दूसरी जगह नौकरी करने लगे हैं वह इस पोर्टल पर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर सकते हैं.


लाइफ सर्टिफिकेट Doorstep Banking के जरिए जमा करने का प्रोसेस-
1. सबसे पहले अपने बैंक के Doorstep Banking App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.
2. इसके बाद अपने डोर स्टेप सर्विस का चुनाव करें.
3. इसके बाद अपने पेंशन अकाउंट नंबर को फिल करें.
4. इसके बाद अपने डोर स्टेप सर्विस का शुल्क जमा करें. ध्यान रखें कि यह शुल्क हर बैंक अपने हिसाब से तय करता है.
5. पेमेंट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक सर्विस मैसेज आएगा जिसमें बैंक कर्मचारी का नाम होगा जो आपके घर पर आपका जीवन प्रमाण पत्र लेगा.
6. इसके बैंक कर्मचारी घर पर आकर आपके जीवन प्रमाण पत्र को घर पर सब्मिट कर लेगा.


पोस्ट ऑफिस के डोर स्टेप बैंक के जरिए इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि बैंक की तरह ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) भी अपने ग्राहकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देता है. आप घर बैठे डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए आसानी से अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं. यह सर्विस IPPB और Non-IPPB दोनों तरह के यूजर्स को मिलती है. आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पोस्टमैन के डोर स्टेप विजिट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 70 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बाद पोस्टमैन आपके घर पर आकर आसानी से आपका लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर लेगा. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Opening: बाजार की दमदार शुरुआत, निफ्टी 17771 पर ओपन, सेंसेक्स 59800 के पार निकला