Digital Life Certificate: नवंबर के महीना पेंशनरों के लिए बहुत अहम है क्योंकि इस महीने उन्हें अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Jeevan Pramaan Patra) करना पड़ता है. सरकार ने इसके लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 के बीच की तारीख का निर्धारण किया है. वहीं 80 वर्ष से अधिक के सुपर सीनियर सिटीजन अपना जीवन प्रमाण 1 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर, 2023 के बीच जमा कर सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनरों अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बैंक जाने में असमर्थ हैं तो यह काम घर बैठे भी कर सकते हैं. सरकार वरिष्ठ नागरिकों को फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप केवल 6 आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र जमा करना क्यों है जरूरी
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के देशभर के करोड़ों पेंशन होल्डर के लिए नवंबर के महीने में सालाना एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है. अगर पेंशनर ऐसा करने से चूकता है तो ऐसी स्थिति में दिसंबर के महीने से उसे पेंशन मिलती बंद हो जाएगी और केवल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही पेंशन मिलेगी. जीवन प्रमाण पत्र के जरिए सरकार केवल इस बात की पुष्टि करती है कि पेंशनर जीवित है या नहीं.
इस तरह फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट-
1. फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है.
2. इसके साथ ही पेंशन रिलीज करने वाली संस्था जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के साथ आधार लिंक होना आवश्यक है.
3. इसके बाद अपने मोबाइल में AadharFaceRd और Jeevan Pramaan Faceapp को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
4. इसके बाद आपको पेंशनर का चेहरा स्कैन करना होगा.
5. फिर आखिरी में पेंशन के सभी डिटेल्स को फिल करें.
6. इसके बाद अपने आगे के कैमरे से फोटो खींचकर अपनी तस्वीर सब्मिट कर दें.
ये भी पढ़ें-