Jeff Bezos: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने मेहमानों को शादी का न्योता देना भी शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड से लेकर रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी शामिल होने वाले हैं. 


मस्क और बेजोस की नोकझोंक


एलन मस्क और जेफ बेजोस अपनी-अपनी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स और ब्लू ओरिजिन को लेकर एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं. दोनों के बीच इस नोकझोंक की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. हालांकि, बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे की सराहना भी करते हैं. जनवरी में एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक मीम शेयर किया, जो कॉमेडी फिल्म 'स्टेप ब्रदर्स' का सीन था. इसके कैप्शन में उन्होंने जेफ बेजोस को टैग करते हुए लिखा था, ''यह जेफ बेजोस और मेरे लिए बिल्कुल सही मीम है.'' बेजोस ने मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स को बधाई दी जब उनका सुपर हैवी रॉकेट बूस्टर ने धरती पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की. 






2019 से एक-दूसरे को कर रहे डेट


जेफ बेजोस की शादी में मस्क शामिल होंगे या नहीं, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दिसंबर, 2024 से बेजोस और सांचेज की शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. शादी में 600 मिलियन डॉलर का खर्च आने की बात की जा रही है. 61 साल के बेजोस पांच साल की डेटिंग के बाद मई 2023 में सांचेज को प्रपोज किया और तभी से दोनों की शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं.  


अगस्त 2023 में उनकी सगाई की पार्टी हुई थी, जिसमें  माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी गर्लफ्रेंड पॉल हर्ड सहित ओपरा विनफ्रे, क्रिस जेनर, सलमा हायेक पिनाल्ट, बारबरा स्ट्रीसैंड, मिरांडा केर, सूकी वॉटरहाउस और रॉबर्ट पैटिंसन जैसे कई नामचीन हस्ती शामिल हुए थे. बता दें कि 55 साल की लॉरेन सांचेज एक जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं.  


ये भी पढ़ें:


'कन्फ्यूजन' पैदा कर आखिर क्या है टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप की मंशा? भारतीय एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनी