Bezos Net Worth: 3 साल बाद फिर से एलन मस्क को पछाड़ सकते हैं जेफ बेजोस, इस तरह से आएंगे अरबों डॉलर
Richest Man: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, साल 2021 के बाद से ही जेफ बेजोस कभी भी दुनिया के सबसे रईस इंसान नहीं बन पाए हैं. हालांकि, इस साल ऐसा होने की पूरी संभावना है.
Richest Man: दुनिया के सबसे ज्यादा दौलतमंदों की लिस्ट में उलटफेर होने वाला है. फिलहाल दुनिया से सबसे रईस शख्स टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मगर, जल्द ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस बन सकते हैं. दरअसल, बेजोस अमेजन के शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. ईकॉमर्स कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं. बेजोस इन्हें बेचकर दौलत इकठ्ठा करना चाहते हैं.
बेजोस के पास अमेजन इंक के 5 करोड़ शेयर
जेफ बेजोस के पास अमेजन इंक (Amazon Inc) के लगभग 5 करोड़ शेयर हैं. अमेजन के शेयरों की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के अनुसार, उनकी योजना इन शेयरों को धीरे-धीरे करके एक साल के अंदर बेचने की है. इस बिक्री से आने वाला पैसा उन्हें फिर से दुनिया का सबसे रईस इंसान बना सकता है.
इस हफ्ते 13 अरब डॉलर बढ़ी बेजोस की दौलत
यह खुलासा तब हुआ जब अमेजन ने कोविड महामारी के बाद अपनी सबसे अच्छी ऑनलाइन सेल्स दर्ज की है. इसके चलते कंपनी के शेयर लगभग 8 फीसदी उछलकर 172 डॉलर के रेट पर पहुंच गए हैं. शेयरों में तेजी के चलते जेफ बेजोस की दौलत में शुक्रवार को 13 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अब वह दौलतमंदों की लिस्ट में पहले नंबर पर बैठे एलन मस्क से 5.7 अरब डॉलर पीछे ही रह गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2021 के बाद से कभी भी बेजोस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं आ पाए हैं.
टेस्ला के शेयरों में गिरावट का दौर जारी
टेस्ला और अमेजन के शेयरों में एकदम अलग रुख देखा जा रहा है. एक तरफ अमेजन के शेयर ऊपर की ओर भाग रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ टेस्ला के शेयरों में गिरावट का रुख है. टेस्ला को पिछले कुछ समय से लगतार एक के बाद एक बुरी खबरें मिल रही हैं. इसका नकारात्मक असर कंपनी के स्टॉक पर भी पड़ा है. इसी हफ्ते डेलवेयर की एक अदालत ने उनके 55 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज पर रोक लगा दी थी. इससे उनकी संपत्ति को इस साल काफी नुकसान की आशंका है.
ये भी पढ़ें