Amazon के Jeff Bezos ने मशहूर सिंगर Dolly Parton को दिया 10 करोड़ डॉलर का अवॉर्ड, जानें क्या है वजह
Jeff Bezos: जेफ बेजोस ने हाल में यह ऐलान किया है कि वह अपनी कमाई गई ज्यादातर संपत्ती को अपने जीवनकाल में ही दान कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 124 अगर डॉलर के आसपास है.
![Amazon के Jeff Bezos ने मशहूर सिंगर Dolly Parton को दिया 10 करोड़ डॉलर का अवॉर्ड, जानें क्या है वजह Jeff Bezos Gives Courage and Civility Award and 100 Million Dollars to American Singer and philanthropist Dolly Parton Amazon के Jeff Bezos ने मशहूर सिंगर Dolly Parton को दिया 10 करोड़ डॉलर का अवॉर्ड, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/6077e9bf1aad296b119cea9cb6b91a851668491924931279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jeff Bezos Gives Courage and Civility Award: अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस और समाजसेविका डॉली पार्टन को 'Courage and Civility Award' देने का फैसला किया है. इस अवार्ड के जरिए जेफ बेजोस डॉली पार्टन तो पूरे 100 मिलियन डॉलर का इनाम देंगे. इस इनाम के पैसे को एक्ट्रेस किसी भी चैरिटी के लिए दान कर सकती हैं. डॉली पार्टन (Dolly Parton) को समाज सेवा के लिए जाना जाता है. साल 1988 में उन्होंने 'The Dollywood Foundation' की नींव रखी थी जिसके जरिए वह लाखों की बच्चों की मदद करती है जिससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिल सकें. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी में भी लोगों की बहुत मदद की थी.
जेफ बेजोस ने कही डॉली पार्टन के बारे में कहीं ये बात
'Courage and Civility Award' का ऐलान करते हुए अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी साथी लॉरेन सांचेज ने साथ में मिलकर इस अवार्ड की घोषणा की है. डॉली पार्टन के बारे में जानकारी देते हुए जेफ बेजोस ने कहा कि वह चैरिटी के काम के लिए अपना 100% प्रयास करती है. वह जिस तरह दिल और प्यार से इस काम को करती हैं वह तारीफ के योग्य है. बच्चों के लिए उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है.
पार्टन ने जेफ बेजोस का किया शुक्रिया-
76 वर्षिय अमेरिकी सिंगर, बिजनेसवुमन और समाज सेविका डॉली पार्टन ने इस अवार्ड की घोषणा के बाद जेफ बेजोस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे Courage and Civility Award देने के लिए मैं जेफ बेजोस का शुक्रिया करना चाहती हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चैरिटी दिल से करती हूं. मैं इस बार इन 100 मिलियन डॉलर को अपने दिल की आवाज के अनुसार ही खर्च करूंगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि डॉली पार्टन अपने चैरिटी के लिए पूरी दुनिया में बहुत फेमस है.
I try to put my money where my heart is. I will do my best to do good things with this money ❤️ Thank you @JeffBezos #LaurenSanchez https://t.co/8RHh51z3jT
— Dolly Parton (@DollyParton) November 13, 2022
जेफ बेजोस ने अपनी ज्यादातर संपत्ती चैरिटी में दान देने का किया ऐलान
इससे पहले जेफ बेजोस ने हाल में यह ऐलान किया है कि वह अपनी कमाई गई ज्यादातर संपत्ती को अपने जीवनकाल में ही दान कर देंगे. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 124 अगर डॉलर के आसपास है. इससे पहले जेफ बोजस की हमेशा या आलोचना होती आई है कि वह इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक होते हुए भी ज्यादा चैरिटी के काम नहीं करते हैं. पिछले साल अमेजन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जेफ बेजोस (Jeff Bezos Charity) की तरह के चैरिटी के काम पर फोकस कर रहे हैं.
उन्होंने हाल ही में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली संस्था Earth Fund को 10 बिलियन डॉलर का दान किया है. इसके अलावा Smithsonian National Air and Space Museum को स्पेस टेक्नोलॉजी में काम करने के लिए उन्होंने 200 मिलियन डॉलर का दाम देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)