Jeff Bezos Lauren Sanchez Marriage: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह शादी कोलोराडो के एस्पेन शहर में आयोजित होगी और इसे अब तक की सबसे भव्य शादियों में से एक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी का खर्च लगभग 600 मिलियन डॉलर यानी 5096 करोड़ रुपये तक हो सकता है.


कब होगी शादी?


न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी अगले शनिवार को आयोजित की जाएगी. हालांकि, अब तक शादी की तारीख को लेकर बेजोस या सांचेज की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


शादी में कौन-कौन होगा शामिल?


इस भव्य शादी में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्डन की क्वीन रानिया जैसी शख्सियतें शामिल हो सकती हैं.


शादी का भव्य आयोजन


पार्टी प्लानर्स को इस ग्रैंड इवेंट की तैयारी के लिए नॉन-डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट (गोपनीयता समझौता) साइन करना पड़ा है, ताकि शादी से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक न हो सके. एस्पेन में आयोजित इस शादी को खास बनाने के लिए पूरी दुनिया से चुनिंदा चीजें मंगवाई जाएंगी. एक एस्पेन वेडिंग प्लानर ने बताया कि दंपति के पसंदीदा केक पेरिस से मंगवाए जाएंगे, हेयर स्टाइलिस्ट न्यूयॉर्क से बुलाया जाएगा और उनकी पसंदीदा म्यूज़िक बैंड भी समारोह में परफॉर्म करेगी.


लॉरेन सांचेज कौन हैं?


लॉरेन सांचेज़ एक फेमस जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं. वह 2023 से जेफ बेजोस के साथ रिश्ते में हैं. इस शादी को विंटरलैंड थीम पर सजाया जाएगा, जो इस सीजन की सबसे यादगार शादी बन सकती है. यह शादी न केवल जेफ बेजोस की जीवनशैली और प्राथमिकताओं को दिखाएगी, बल्कि इसे यादगार बनाने के लिए किए गए इंतजाम शादी समारोहों के लिए एक नया मानक स्थापित कर सकते हैं.


खुश हैं लॉरेन सांचेज


लॉरेन सांचेज़ ने अपनी शादी को लेकर उत्साह ज़ाहिर किया है. ‘द टुडे शो’ में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किताब के प्रचार और अन्य कामों के कारण उनके पास बहुत कम समय बचा है. हालांकि, शादी की तैयारी के लिए उन्होंने पिंटरेस्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ड्रेस के आइडियाज ढूंढने की बात स्वीकार की. सांचेज़ ने कहा, “मैं भी बाकी दुल्हनों की तरह पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करती हूं.”


ये भी पढ़ें: हर्षद मेहता स्कैम की तरह हुआ देश को हिला देने वाला एक और घोटाला! SEBI ने इस फ्रंट-रनिंग स्कीम का भंडाफोड़ किया