नई दिल्ली: इस वक्त दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के प्रकोप से घिरे हुए हैं. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के देशों की इकॉनमी बुरे दौर से गुजर रही है. लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. दुनियाभर में कई बिजनेसमैन Forbes की अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी अरबपति भी हैं, जिन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है. जिसमें Amazon के बॉस जेफ बेजोस भी शामिल हैं. फोर्ब्स ने दुनिया के अमीर लोगों की 34वीं सालाना सूची जारी की है.


जेफ बेजोस शीर्ष पर
इस समय कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. लेकिन Amazon के बॉस जेफ बेजोस अपनी जगह कायम रखने में सफल रहे हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 113 अरब डॉलर है. वह लगातार तीसरी बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. बॉस जेफ बेजोस को अपनी पत्नी मैकेंजी को तलाक के चलते काफी मोटी रकम देनी पड़ी थी. इसके बावजूद वह टॉप पर बने हुए हैं.


बिल गेट्स नंबर 2
फोर्ब्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 7.35 लाख करोड़ रुपये की है.


बर्नार्ड नंबर 3
LVMH के चेयरमैन एवं सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 5.7 लाख करोड़ रुपये की है.


बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी 22वें स्थान पर
फोर्ब्स की सूची में बॉस जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजोस का नाम भी शामिल है. वह इस सूची में में 22वें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 2.70 लाख करोड़ रुपये की है. फोर्ब्स के मुताबिक, 'इस सूची में जेफ बेजोस की पत्नी एमके बेजोस ने एक अहम स्थान बनाया है.


मुकेश अंबानी 17वें स्थान पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स द्वारा जारी नवीनतम विश्व अरबपतियों की सूची में 17वें स्थान पर हैं. अंबानी की इस समय कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है. इसके साथ ही वह सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं.


34वें पायदान राधाकृष्ण दमानी
इस सूची में दूसरे अमीर भारतीय मुंबई के बड़े निवेशक राधाकृष्ण दमानी हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं. 'इंडिया के रिटेल किंग' नाम से मशहूर दमानी की कुल संपत्ति 16.6 अरब डॉलर है.


114वें स्थान पर शिव नादर
सूची में तीसरे भारतीय अमीर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 12.4 अरब डॉलर है. हालांकि वह ओवरऑल लिस्ट में 114वें स्थान पर हैं.


154वें स्थान सुनील मित्तल
दूरसंचार क्षेत्र में दिग्गज उद्योगपति सुनील मित्तल 9.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 154वें स्थान पर हैं. भारती एयरटेल वर्तमान में भारत के सबसे बड़े मोबाइल फोन ऑपरेटरों में से है, जिसके 41.8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं.


फोर्ब्स की नवीनतम सूची में साइरस पूनावाला, गौतम अदाणी और स्टील उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के नाम भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया भर में 267 अरबपतियों की संपत्ति इतनी कम हो गई कि वे सूची से बाहर हो गए. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की संपत्ति पिछले कुछ वक्त में घटी है.


ये भी पढ़ें:


इंडिगो एयरलाइंस का फैसला- लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ समय तक फ्लाइट में नहीं परोसेगा खाना


Coronavirus: सरकार ने NPS खाताधारकों को भी दी आंशिक विड्रॉल की इजाजत