दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक जेफ बेजोस के लिए शुक्रवार का दिन काफी खराब साबित हुआ. दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई बिकवाली के बीच एक ही दिन में जेफ बेजोस की दौलत में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई.
इतने गरीब हो गए अमेजन के जेफ बेजोस
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, जेफ बेजोस की नेटवर्थ में सिर्फ 1 दिन में 15.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आई. अब उनकी नेटवर्थ 191 बिलियन डॉलर रह गई है. हालांकि अभी भी वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के हिसाब से शुक्रवार को जेफ बेजोस की दौलत में 15 बिलियन डॉलर की कमी आई और 187.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
इस कारण कम हुई बेजोस की दौलत
जेफ बेजोस की दौलत में आई यह गिरावट शुक्रवार को उनकी कंपनी अमेजन के शेयरों के औंधे मुंह गिरने के कारण आई है. शुक्रवार को अमेजन के शेयरों के भाव में 8.8 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. इस भारी-भरकम गिरावट का असर अमेजन के एमकैप पर भी हुआ है. अमेजन के एमकैप में 134 बिलियन डॉलर यानी 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई.
पहले भी हो चुके हैं बड़े नुकसान
जेफ बेजोस के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है, जब एक झटके में उनकी अरबों डॉलर की नेटवर्क स्वाहा हो गई हो. एक बार तो एक ही दिन में उनकी दौलत में 36 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. वह 2019 में तलाक के ऐलान के बाद हुआ था. इसी तरह अप्रैल 2022 में अमेजन के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट आने पर भी बेजोस को नुकसान उठाना पड़ा था.
अन्य अमीरों की भी दौलत हुई कम
इस शुक्रवार को दौलत गंवाने के मामले में जेफ बेजोस अकेले नहीं रहे. टेक शेयरों में भारी बिकवाली के चलते टॉप-10 के लगभग सभी धनकुबेरों को शुक्रवार को नुकसान उठाना पड़ा. कल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.6 बिलियन डॉलर की कमी आई. इसी तरह लैरी एलिसन को एक दिन में 4.4 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ गया.
ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में त्राहिमाम, वॉल स्ट्रीट हुआ लहूलुहान, इस कारण हुआ ब्लैक फ्राइडे