जेफरीज गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर हुई बुलिश, Muthoot Finance और Manappuram के स्टॉक को खरीदने की दी सलाह
Jefferies Update: जेफरीज ने अपने रिसर्च नोट में कहा कि सोने की कीमतों में उछाल के चलते गोल्ड लोन में बढ़ोतरी आएगी जिसका गोल्ड एनबीएफसी को फायदा होगा.
Gold Finance Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने निवेशकों को गोल्ड फाइनेंस (Gold Finance) से जुड़ी दो कंपनियां मुथूत फाइनेंस (Muthoot Finance) और मणप्पुरम (MGFL) के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी एनबीएफसी सोने की कीमतों में तेजी का लाभ उठाने की मौका दे सकती हैं साथ ही इन कंपनियों को गोल्ड फाइनेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के स्थिर होने का भी बड़ा लाभ मिलेगा.
मुथूत फाइनेंस पर बुलिश जेफरीज
जेफरीज ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में 2200 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए मुथूत फाइनेंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यानि मौजूदा लेवल से स्टॉक 20 फीसदी के करीब रिटर्न दे सकता है. जेफरीज की इस रिपोर्ट के चलते गुरुवार के कारोबारी सत्र में मुथूत फाइनेंस का स्टॉक 1.31 फीसदी के उछाल के साथ 1858.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
मणप्पुरम का स्टॉक खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी एक ओर कंपनी मणप्पुरम (MGFL) के स्टॉक को भी निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है. जेफरीज का मानना है कि मणप्पुरम का स्टॉक 22.72 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. और इस रिपोर्ट का असर आज के कारोबारी सत्र में मणप्पुरम के स्टॉक पर भी देखने को मिला है. मणप्पुरम का स्टॉक 3.47 फीसदी के उछाल के साथ 228.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
सोने की कीमतों में उछाल का मिलेगा लाभ
जेफरीज के रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को सोने की कीमतों में उछाल का लाभ मिलेगा. सोने की कीमतों में उछाल के चलते गोल्ड एनबीएफसी के लोन ग्रोथ में इजाफा होगा. गोल्ड लोन के मामले में बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा में स्थिरता आएगी क्योंकि गोल्ड लोन में एनबीएफसी का मार्केट शेयर केवल 40 फीसदी है. तो आईआईएफएल के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगे बैन का भी इन दोनों गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को लाभ मिलेगा. साथ ही गोल्ड फाइनेंस कंपनियां दूसरे नॉन-गोल्ड सेगमेंट में डाइवर्सिफाई कर रही हैं इसका भी इन्हें लाभ मिलेगा.
क्यों बढ़ रही सोने की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में सोने की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आ चुका है. अलग-अलग देशों के सेंट्रल बैंकों की ओर से लगातार की जा रही सोने की खरीदारी, अमेरिका की वित्तीय चिंताओं और वैश्विक भू-राजनीतिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. पश्चिमी देशों में ईटीएफ( ETF) डिमांड बढ़ने का भी सोने की कीमतों पर असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Astrology Trading: ज्योतिष विद्या की मदद से खरीदे शेयर, हुई छप्परफाड़ कमाई