जेट एयरवेज की ग्राहकों को सौगात, किराये में की 30% तक कटौती
एयरलाइन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार से शुरू सात दिन की यह पेशकश बिजनेस और इकोनॉमी दोनों श्रेणियों की बुकिंग पर उपलब्ध होगी.
मुंबई: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सीमित अवधि की पेशकश के तहत अपने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन नेटवर्क के आधार किराये में 30 फीसदी तक कमी की घोषणा की है. एयरलाइन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार से शुरू सात दिन की यह पेशकश बिजनेस और इकोनॉमी दोनों श्रेणियों की बुकिंग पर उपलब्ध होगी.
जेट एयरवेज की साझीदार एयरलाइनों के जरिए सर्कुलेटेड कुछ कोडशेयर उड़ानों में भी यह ऑफर लागू होगा. गौरतलब है कि विमानन ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली से होने वाली अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 65 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है.
इससे पहले नकदी समस्या से जूझ रही जेट एयरवेज ने एकोनॉमी श्रेणी के अंतर्गत दो और किराया श्रेणियों में घरेलू मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त भोजन देने की योजना समाप्त करने का फैसला किया है. एयरलाइन लागत में कमी के लिये ऐसे कदम उठाये थे.
यह भी पढ़ें:
आम्रपाली बिल्डर्स को बड़ा झटका-SC ने होटल, मॉल, ऑफिस समेत कई प्रॉपर्टी जब्त करने का दिया आदेश
महंगा नहीं होगा आपका लोन- RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
खुशखबरीः अब मात्र चार घंटों में बन जाएगा आपका पैन कार्ड
VIDEO: