Jet Airways: 3 सालों बाद फिर से जेट एयरवेज ने भरा उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट
Jet Airways Update: जेट एयरवेट 3 सालों बाद से उड़ान भरने की तैयारी में है. पने नए प्रोमोटर जालान-कालरॉक कंजॉर्शियम का हिस्सा होने के बाद जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार है.
Jet Airways To Fly Again: जेट एयरवेट एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में है. इसी कड़ी में जेट एयरवेज ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट से टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरा है. 19 अप्रैल 2019 के बाद जेट एयरवेज ने खस्ताहाल वित्तीय हालत के बाद अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था. लेकिन अपने नए प्रोमोटर जालान-कालरॉक कंजॉर्शियम का हिस्सा होने के बाद जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार है.
जेट एयरवेट की टेस्ट फ्लाइट
जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने कहा कि टेस्ट फ्लाइट ऑपरेशन उन लोगों के लिए एक इमोशनल मोमेंट है जो जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरते हुए देखने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये एक टेस्ट फ्लाइट है. इस विमान को दिल्ली में खड़ा किया जाएगा और प्रोविंग फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरेगा.
Today, May 5, our 29th birthday, Jet Airways flew again! An emotional day for all of us who have been waiting, working, and praying for this day, as well as for Jet's loyal customers who can't wait for Jet to commence operations again. pic.twitter.com/2HcSHa0bTS
— Jet Airways (@jetairways) May 5, 2022
डीजीसीए से AOC का इंतजार
आपको बता दें टेस्ट फ्लाइट एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए उड़ान भरा जाता है जिससे ये दिखाया जा सके कि एयरक्रॉफ्ट और उसके कॉम्पोनेंट ठीक तरीके से ऑपरेट कर रहे हैं. टेस्ट फ्लाइट के बाद एयरलाइंस को प्रोविंग प्लाइट कंडक्ट करना होता है जिसके बाद डीजीसीए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्रदान करता है. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर करते हैं साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी होते हैं. जेट एयरवेट के लिए बोईंग 737 एयरक्रॉफ्ट ने टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरा था.
राकेश झुनझुनवाला की Akasha Air उड़ान भरने की तैयारी में
एक तरफ जेट एयरवेट 3 सालों बाद से उड़ान भरने की तैयारी में है तो भारतीय एविएशन क्षेत्र में एक और एयरलाइंस कदम रखने जा रही है. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की आकाश एयर (Akasha Air) अपनी कमर्शियल उड़ानों का संचालन जुलाई में शुरू कर सकती है.
ये भी पढ़ें