जेट एयरवेज़ दे रहा है 40% की छूट
जेट एयरवेज़ के रमज़ान स्पेशल ऑफ़र के तहत ये एयरलाइन पैसेंज़र्स को 40% छूट दे रही है. ये छूट बेस फेयर पर लागू होगी. वहीं इस ऑफ़र का फ़ायदा सेलेक्टड रूट्स पर ही उठाया जा सकेगा.
![जेट एयरवेज़ दे रहा है 40% की छूट Jet Airways gives offers of up to 40% discount on selected routes जेट एयरवेज़ दे रहा है 40% की छूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/08064622/jet_airways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जेट एयरवेज़ ने अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार रमज़ान स्पेशल ऑफ़र की घोषणा की है. इस ऑफ़र के तहत इस एयरलाइन के पैसेंजर्स को 40% तक की छूट दी जाएगी. ये छूट बेस फेयर पर लागू होगी. वहीं इस ऑफ़र का फ़ायदा सेलेक्टेड रूट्स पर ही उठाया जा सकेगा.
ऑफ़र का लाभ वही लोग उठा पाएंगे जो 22 मार्च से पहले टिकट की बुकिंग करते हैं. 15 मार्च से 15 जून 2018 तक की किसी तारीख की यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है. इस छूट से जुड़ी डिटेल जानकारी जेट एयरेवज़ की वेबसाइट- jetairways.com पर मौजूद है.
40% वाले इस ऑफ़र का फ़ायदा वन वे या दोनों तरफ की टिक्ट्स की बुकिंग पर उठाया जा सकता है. जिन रूट्स की इकॉनमी फ्लाइट्स के बेस फेयर पर ये छूट लागू है उनमें- भारत से दुबई, बहरीन, दम्माम, दोहा, जेद्दा, कुवैत, मस्कत, रियाद और शारजाह शामिल हैं.
अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप अभी से टिकट बुक कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)