पिछले साल बंद हो चुकी जेट एयरलाइंस के विमान 2021 के अप्रैल-मई एक बार फिर आसमान में दिखाई दे सकते हैं. एयरलाइंस के नए प्रमोटर मुरारीलाल जालान और केलरॉक कैपिटल बंद होने के पहले उपलब्ध इसके स्लॉट के मुताबिक इसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं.
जेट 2.0 योजना लागू की जाएगी
प्रमोटरों ने जेट को फिर आसमान में लाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जेट 2.0 प्रोग्राम एक बार फिर जेट एयलाइंस की खोई प्रतिष्ठा को वापस लेने में कामयाब साबित होगा. जेट के रेज्यूलेशन प्लान के मुताबिक इसके विमान फिर से पुराने घरेलू औैर अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ान भरेंगे. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा और एनएसएटी और रेगुलेटर्स की अनुमति समय पर मिल गई तो जेट एयरलाइंस के विमान 2021 की गर्मियों में आसमान में दिखाई देंगे.
रिवाइवल प्लान में टियर 2 और टियर 3 शहरों का खास ध्यान
प्रमोटर की ओर से कहा गया है कि जेट 2.0 के हब पहले की तरह ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में ही रहेंगे. यह रिवाइवल प्लान टियर 2 और टियर 3 शहरों की जरूरतों को भी ध्यान में रख कर तैयार किया जाएगा. ऐसे शहरों में उप-हब तैयार किए जाएंगे और इससे इन शहरों की अर्थव्यवस्था को भी सपोर्ट मिलेगा. वहीं जेट एयरलाइंस भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी. इससे टियर 2 और टियर 3 शहरों में एविएशन बिजनेस को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
पिछले साल, 17 अप्रैल को कैश खत्म हो जाने की वजह से जेट एयरवेज का ऑपरेशन बंद हो गया था. प्रमोटर की ओर से बयान में कहा गया है कि नयी एयरलाइन शुरू करने के विकल्प पर भी विचार किया गया. लेकिन जेट एयरवेज की ताकत मसलन ऑप्टिमम उड़ान स्लॉट, ब्रांड मूल्य और प्रतिष्ठा को देखते हुए इसके पुनरुद्धार का फैसला किया गया है.
LIC की बंद हुई पॉलिसी को दोबारा चालू करना है आसान, जानें क्या करना होगा
बीते दो साल में सबसे महंगा हो चुका है पेट्रोल, 84 रुपये लीटर के करीब पहुंचा, जेब पर पड़ रहा है भारी