नई दिल्लीः सस्ते हवाई किरायों के लिए जेट एयरवेज ने अपनी इकॉनमी क्‍लास के टिकट किरायों में 20 फीसदी तक कटौती की है. किराये में कमी का फायदा सीमित समय के लिए चुनिंदा नेशनल और इंटरनेशनल रूट्स पर उठाया जा सकता है. जेट एयरवेज ने बताया कि यह ऑफर सोमवार से शुरू होकर आगामी चार दिनों तक ही रहेगा. यह ऑफर फर्स्टकम-फर्स्ट सर्व यानी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यात्रियों को दिया जाएगा.


ये ऑफर 5 दिसंबर से शुरू होकर अगले 4 दिन यानी 9 दिसंबर तक वैलिड रहेगा. इन टिकटों के जरिए घरेलू रूट्स पर 5 जनवरी, 2017 से यात्रा की जा सकेगी. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय रूट्स के लिए तत्‍काल यात्रा के टिकटों पर ही ये सुविधा मिल पाएगी और यह सोमवार से ही शुरू हो जाएगी. जेट एयरलाइन देश और विदेश के 66 शहरों के लिए अपनी हवाई उड़ान सेवाएं देती है.


ऑफर के तहत घरेलू रूट्स के किराए
जेट एयरवेज के चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर टिकट 899 रुपये से शुरू होंगे. इसके तहत कोलकाता से गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपये होगा.
जबकि हैदराबाद से पुणे के लिए फ्लाइट का किराया 1,880 रुपये होगा.


ऑफर के तहत इंटरनेशल रूट्स के लिए हवाई किराये


जेट एयरवेज के ऑफर के जरिए आप चुनिंदा इंटरनेशल रूट्स के लिए हवाई किराये 10,693 रुपये से मिल सकते हैं.
मुंबई से दुबई रूट के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपये होगा.
वहीं, दिल्‍ली-सिंगापुर के लिए यह 21,722 रुपये होगा.
इसके तहत पेरिस से हैदराबाद की टिकट 35,702 रुपये में मिलेगी.