नई दिल्लीः अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में अभी तक घूमने का प्लान नहीं बना पाए हैं तो आपके लिए जेट एयरवेज शानदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ 1111 रुपये (सभी शुल्क समेत) में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा. हालांकि जेट का ये ऑफर सिर्फ 3 दिनों के लिए यानी 9 जून तक ही है. 7 से 9 जून के दौरान जेट एयरवेज के इस ऑफर में आप 1111 रुपये में टिकट बुक करा सकते हैं. यह टिकट सिर्फ इकॉनमी क्लास के लिए बुक किए जा सकेंगे और 27 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा करनी होगी.
ऑफर की खास बातें
- जेट एयरवेज का ये सस्ते टिकटों का ऑफर सिर्फ इकॉनमी क्लास के लिए है जिसमें 7 से 9 जून के बीच टिकट बुक होंगे और 27 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकेगी.
- कंपनी की ओर से इस प्रमोशनल ऑफर्स में कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जिनके तहत तारीख-फ्लाइट में बदलाव, रिफंड का शुल्क, वीकेंड सरचार्ज, बच्चे और न्यू बॉर्न बेबी के लिए छूट, ब्लैक आउट पीरियड, ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन के साथ फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन जैसे नियम लागू रहेंगे.
इससे पहले भी एयरलाइन ने निकाले थे डिस्काउंट ऑफर्स
- 3 जून यानी शनिवार को एयर एशिया इंडिया ने भी सस्ते टिकटों का ऑफर निकाला था जिसमें घरेलू उड़ानों के लिए न्यूतनम किराया 1099 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 2999 रुपये न्यूनतम किराया रखा था.
- वहीं गो-एयर ने मई में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए 599 रुपये का ऑफर निकाला था.
- घरेलू एयलाइन कंपनी इंडिगो ने 1 जून से 31 अगस्त तक के बीच हवाई सफर के लिए 899 रुपये में टिकट बुक कराने का मौका दिया था.
वहीं, जेट एयवेज के पास बिना किसी पहले की सूचना के इन नियम और शर्तों के साथ-साथ ऑफर में हर तरह के बदलाव का अधिकार है. कंपनी इस ऑफर को बगैर नोटिस किसी दूसरे ऑफर से बदल सकती है और यहां तक कि इसे पूरी तरह वापस भी ले सकती है.
ये भी हैं आपके लिए काम की खबरें…पढ़ें…
RBI ने नहीं घटाए रेपो-रिवर्स रेपो रेट: लोन सस्ते होने की उम्मीदें टूटी
राहत ! ईपीएफओ ने आधार जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ाई
GST के बाद महंगे होंगे आईटी हार्डवेयर ! प्रस्तावित 28% रेट से लगेगा टैक्स
कारोबारियों के लिये आएगी वन नाइट जर्नी वाली उदय एक्सप्रेसः रेलवे
मौसम विभाग ने दी GOOD NEWS: मध्य भारत में 100% बारिश का अनुमान
तेजी के बाद सेंसेक्स 31270 के करीब, निफ्टी 9660 के ऊपर बंद