जेट एयरवेज की दो और इकोनॉमी क्लास में नहीं मिलेगा मुफ्त खाना
एयरलाइन लागत में कमी के लिये ऐसे कदम उठा रही है. जेट एयरवेज ने सोमवार को जारी रिलीज में कहा कि यह संशोधन 21 दिसंबर से बुक होने वाले टिकट और सात जनवरी से होने वाली यात्रा पर लागू होगा.
![जेट एयरवेज की दो और इकोनॉमी क्लास में नहीं मिलेगा मुफ्त खाना Jet Airways will not get two more economy class free food जेट एयरवेज की दो और इकोनॉमी क्लास में नहीं मिलेगा मुफ्त खाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/30085748/jet-airways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: नकदी समस्या से जूझ रही जेट एयरवेज ने एकोनॉमी श्रेणी के अंतर्गत दो और किराया श्रेणियों में घरेलू मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त भोजन देने की योजना समाप्त करने का फैसला किया है. एयरलाइन लागत में कमी के लिये ऐसे कदम उठा रही है. जेट एयरवेज ने सोमवार को जारी रिलीज में कहा कि यह संशोधन 21 दिसंबर से बुक होने वाले टिकट और सात जनवरी से होने वाली यात्रा पर लागू होगा.
एयरलाइन घरेलू मार्गों पर उड़ानों के लिये यात्रियों को एकोनॉमी श्रेणी में फिलहाल किराये के पांच विकल्प. 'लाइट, डील, सेवर, क्लासिक' और 'फ्लेक्स' देती है. जेट एयरवेज के अनुसार कि अब 'लाइट' और 'डील' श्रेणियों के अलावा जेट एयरवेज एकोनॉमी श्रेणी के तहत दो और श्रेणियों 'सेवर' और 'क्लासिक' में मुफ्त भोजन नहीं मिलेगा.
सोने में दिखी 390 रुपये की तेजी, चांदी में 800 रुपये का भारी उछाल
इस समीक्षा के बाद सम्मनार्थ भोजन एकोनॉमी श्रेणी के केवल उन यात्रियों के लिये उपलब्ध होगी जिन्होंने 'फ्लेक्स' विकल्प के तहत टिकट बुक कराया है. फिलहाल सेवर और क्लासिक श्रेणी के 21 दिसंबर से पहले खरीदे गए टिकटों पर कंपनी मुफ्त भोजन की सेवा जारी रखेगी.
VIDEO: पेरु में बहती पेट्रोल की नदी ! ऐसा भी होता है !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)