Jet Fuel Price: एटीएफ के दाम में 4 फीसदी की कटौती, अब इतना सस्ता हुआ जेट फ्यूल
Jet Fuel Price Reduce: जेट फ्यूल की कीमत में 4 फीसदी यानी 4,606 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती हुई हैं. अब एक किलो लीटर की कीमत इतनी हो गई है.
Jet Fuel Price Reduce: देश के एलपीजी के साथ-साथ जेट फ्यूल (ATF) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. एटीएफ की कीमत 4 फीसदी तक कम हो चुका है. जेट फ्यूल की कीमत में कटौती कच्चे तेल की कीमत में हो रही लगातार कटौती के कारण हुआ है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड 11 महीने से बदले नहीं गए हैं.
फ्यूल रिटेलन नोटिफिकेशन के मुताबिक, एविएशन टर्बइन फ्यूल (ATF) प्राइस 4 फीसदी यानी कि 4,606 रुपये प्रति किलोलीटर कम किया गया है. अब एटीएफ 107,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुका है. इससे पहले फरवरी में एटीएफ के प्राइस बढ़कर 1,12,356.77 रुपये प्रति तक हुए थे.
क्यों बढ़ते हैं जेट फ्यूल के दाम
कोलकाता में इस फ्यूल के प्राइस 1,15,091.33 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि मुंबई और चेन्नई में 1,06,695.61 रुपये और 1,12,497.99 रुपये प्रति केएल होगा. बता दें कि ATF की कीमत हर महीने के एक तारीख को इंटरनेशनल बेचमार्क ओर विदेशी एक्सचेंज रेट के आधार पर तय की जाती हैं.
कुछ महीनों में घटे हैं जेट फ्यूल के दाम
जनवरी में जेट फ्यूल के दाम 1,17,587.64 रुपये से कम होकर 1,08,138.77 रुपये पर केएल हुए थे. इसी तरह दिसंबर में 2.3 फीसदी फ्यूल के दाम कम हुए थे, जबकि पिछले साल नवंबर में 4.19 फीसदी दाम कम हुए थे.
पेट्रोल डीजल के दाम में नहीं कोई बदलाव
पिछले 11 महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल के दाम 89.62 प्रति लीटर पर बने हुए हैं. पेट्रोल डीजल के रेट में आखिरी बार परिवर्तन 22 मई को किया गया था.
ये भी पढ़ें
Axis Bank ने खरीदा सिटी बैंक का रिटेल कारोबार, कस्टमर्स के लिए बदल जाएंगे ये नियम