ATF Price Cut: दिल्ली में जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम एक बार फिर कम किए गए हैं. नए रेट जारी 1 जून 2023 से बदल गए हैं. दिल्ली में जेट फ्यूल (ATF) 89,303.09 रुपये प्रति किलो हो चुका है. इससे पहले जेट फ्यूल के दाम 95,935.34 रुपये प्रति किलो था. इसका मतलब है कि 6,632.25 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. इस कटौती से एयलाइंस इंडस्ट्रीज को राहत मिली है. 


जेट फ्यूल की कीमत इंटरनेशनल बेंचमार्क और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने तय किया जाता है. इससे पहले मई में भी जेट फ्यूल की कीमत में बदलाव हुआ था. तब जेट फ्यूल की कीमत में 2,414.61 रुपये प्रति किलो की कमी आई थी. वहीं उससे पहले मार्च में जेट फ्यूल ईंधन की कीमत में 4 फीसदी की कमी आई थी. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


दिल्ली से चेन्नई तक कितनी हुई कीमत 


घरेलू एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमत नई दिल्ली में 89,303.09 रुपये प्रति ​किलो, कोलकाता में 95,963.95 रुपये प्रति किलो, मुंबई में एटीएफ प्राइस 83,413.96 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में एटीएफ प्राइस 93,041.33 रुपये प्रति किलो हो चुका है. वहीं डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रन के लिए एटीएफ का प्राइस दिल्ली में 816.64 डॉलर प्रति किलो, कोलकाता में 855.12 डॉलर प्रति किलो, मुंबई में 814.96 डॉलर प्रति किलो और चेन्नई में 812.15 डॉलर प्रति किलो हो चुका है. 


जेट फ्यूल कब कब घटा 


जनवरी 2023 को जेट फ्यूल की कीमत 1,08,138.77 रुपये प्रति किलो हो था. वहीं 1 दिसंबर को जेट फ्यूल की कीमत में 2.3 फीसदी की कमी आई थी. 1 नवंबर 2022 को एटीएफ प्राइस में 4.19 फीसदी कटौती की गई थी. पिछले महीने एटीएफ की कीमत में 2,414.61 रुपये की कटौती हुई थी. 


नहीं बदले फ्यूल रेट्स 


देश में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार कमी 21 मई 2022 को की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


कमर्शियल गैस के दाम घटे 


1 जून से कमर्शियल यूज्ड सिलेंडर के दाम में कमी आई है. नई दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट्स 83.5 रुपये घट चुके हैं.


ये भी पढ़ें  


LPG Gas Cylinder Price: कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें नए रेट्स