(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Price: क्या सोने पर सरकार घटाएगी टैक्स? ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी होने के चलते बढ़ रही देश में सोने की तस्करी
Gold Price Today: बीते वर्ष सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा डिया जिससे सोना आयात करना महंगा हो गया. जिसके बाद कस्टमर्स के लिए सोना खरीदना महंगा हो गया.
Gold Smuggling: देश में सोने की तस्करी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. हालत ये है कि सोने की कीमतों में लगातार उछाल के चलते जनवरी 2023 में सोने के आयात में 76 फीसदी की गिरावट आई है जो 32 महीने में सबसे कम है. जबकि तस्करी वाले सोने की जब्ती में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दो सालों में तस्करी वाले सोने की जब्ती में 62 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
इंपोर्ट ड्यूटी घटने की उम्मीद
रायटर्स की खबर के मुताबिक सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल के बाद ज्वेलर्स की खरीदारी को टाल रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती कर सकती है. ऐसा हुआ तो सोने के दामों में कमी लाने में मदद मिलेगी. जनवरी 2023 में केवल 11 टन सोना आयात किया गया है जबकि बीते वर्ष जनवरी 2022 में 45 टन सोना आयात किया गया था. वैल्यू के लिहाज से देंखें तो जनवरी में केवल 697 डॉलर का सोना आयात किया गया जो पिछले वर्ष जनवरी में 2.38 अरब डॉलर का आयात किया गया था. सोना इस वर्ष 58000 रुपये के पार जा पहुंचा था जो फिलहाल 56,000 रुपये 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है. लेकिन इसमें और उछाल की संभावना जताई जा रही है.
सोने की बढ़ी तस्करी
सरकार ने हाल ही में संसद को बताया कि 2020 में जहां 2154.58 किलो सोना जब्त किया गया था. जो 2021 में बढ़कर 2383.38 किलो पर जा पहुंचा. 2022 में इसमें जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और कुल 3502.16 कुल सोना इस वर्ष जब्त किया गया. 2020 में दहां 2567 सोने के तस्करी के मामले सामने आये थे वो 2022 में बढ़कर 3982 मामले हो गए. सोने की तस्करी के मामले में 55 फीसदी का उछाल देखने को मिला.2022 में सोने की तस्करी बढ़ने की बड़ी वजह है सोने के आयात पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी. जनवरी 2023 में 414 तस्करी के मामले सामने आए हैं और कुल 384.71 किलो सोना जब्त किया गया है.
सोने पर 18 फीसदी तक टैक्स!
एक जुलाई 2022 से सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया जिससे सोना आयात करना महंगा हो गया. हालांकि प्रभावी तौर पर सोने पर 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देना होता है कि क्योंकि 12.50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के अलावा उसपर 2.50 फीसदी कृषि इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट सेस (Agriculture Infrastructure Development Cess) भी अलग से लगता है. इसलिए सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी सेस को मिलाकर 10.75 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी कर दिया गया था और जीएसटी जोड़ दें तो 18 फीसदी टैक्स बनता है. मतलब साफ है कि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के साथ ही सोने की तस्करी भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें
Adani Group: अफवाह है Grant Thornton को हायर करने की खबर, अडानी इंटरप्राइजेज ने दी जानकारी