Jewellery Store & Golgappa: गोलगप्पे के शौकीनों खासकर महिलाओं को ये बात काफी इंट्रेस्टिंग लग सकती है कि वो गहने खरीदने जाएं और वहीं के वहीं उन्हें गोलगप्पे खाने को मिल जाएं.. आइडिया अच्छा लग रहा है ना..एक ज्वैलरी शॉप ने इसी आइडिया को अपनाकर ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका निकाला है. मुंबई में इस ज्वैलरी शॉप ने अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपनी दुकान में गोलगप्पे का काउंटर ही लगवा दिया.
जेएम फाइनेंशियल्स के इक्विटी रिसर्च हेड को भा गया आइडिया
इसी के चलते बाजार की दिग्गज फर्म जेएम फाइनेंशियल्स के इक्विटी के रिसर्च हेड राहुल शर्मा को ये आइडिया इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपने एक्स के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. आइडिया भले ही मुंबई के आर-सिटी घाटकोपर के ओरा ज्वैलरी शोरूम का हो, इसकी चर्चा आसपास होने लगी है और सोशल मीडिया पर आने के बाद तो जगह-जगह होने की संभावना हो सकती है.
इस पोस्ट में राहुल शर्मा ने क्या कहा
#orra jewellery के शोरूम में चाट काउंटर! इसमें कोई शक नहीं है कि ये लोगों की काफी अटेंशन हासिल करने वाला है, खासकर महिलाओं की जो पानी पूरी देखते ही या उसकी सुगंध आते ही क्रेजी हो जाती हैं. इसके बाद बिक्री बढ़ना एक अतिरिक्त बोनस होगा.
गोलगप्पे+ज्वैलरी: What an idea Sirji!
आज 13 अक्टूबर को किए इस एक्स पोस्ट में राहुल शर्मा ने ओरा ज्वैलरी स्टोर की 2 तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और इनमें देखा जा सकता है कि शॉप के कोने में चाट काउंटर लगाया गया है जहां गोलगप्पे खिलाने की व्यवस्था की गई है. इस स्पेशल अरेंजमेंट के लिए एक शख्स को भी लगाया गया है.
ग्राहकों को लुभाने के इस नए तरीके पर ORRA Fine Jewellery के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर, राजेन्द्रन एस ने कहा, ओरा फाइन ज्वेलरी में, हम अपने ग्राहकों को एक असाधारण और आनंददायक खरीदारी का अनुभव प्रदान करने का निरंतर प्रयास करते हैं. हमारे स्टोर में व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करना, प्रत्येक ग्राहक के लिए, विशेष रूप से त्यौहारों के दौरान, एक आकर्षक और यादगार माहौल बनाने के हमारे निरंतर प्रयास का हिस्सा है. उन्होंने कहा, हम कई वर्षों से चुनिंदा बाजारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करतेआ रहे हैं, जहां ग्राहक कार्यक्रम में भाग लेते हुए चाट और अन्य स्नैक्स का आनंद लेते हैं. ये दृष्टिकोण पूरे उद्योग में एक आम चलन बन गया है, और हमारा इसे अपनाना ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अब ज्वैलरी स्टोर को इंतजार है तो केवल अपने इस आइडिया के हिट होने का जिससे इस त्योहारी सीजन में वो कुछ हटकर दिख सके और कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित कर सके.
ये भी पढ़ें
टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18 फीसदी बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपये हुआ