रतन टाटा (Ratan Tata) का नाम भला कौन नहीं जानता होगा! भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक टाटा को ऊंचाइयों पर ले जाने में रतन टाटा की बड़ी भूमिका रही है. अभी भी वे टाटा समूह (Tata Group) के मानद चेयरमैन हैं. रतन टाटा अपनी सादगी के लिए भी खूब जाने जाते हैं. जहां एक तरफ अमीरों के बीच चमक-दमक वाली लग्जरी लाइफस्टाइल की होड़ मची रहती है, रतन टाटा सादा जीवन जीने में यकीन रखते हैं.


ये है रतन टाटा के भाई का नाम


यह कहानी सिर्फ रतन टाटा की ही नहीं है. पूरा टाटा परिवार (Tata Family) ही सादगी पसंद रहा है. आज हम आपको बताने वाले हैं रतन टाटा के सगे छोटे भाई के बारे में. उनकी कहानी जानकर आप एकदम हैरान रह जाने वाले हैं. रतन टाटा के सगे छोटे भाई का नाम है जिम्मी टाटा (Jimmy Tata)... पूरा नाम जिम्मी नवल टाटा. अपने बड़े भाई की तरह जिम्मी भी बेहद सादगी पसंद हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.




मुंबई के कोलाबा में है छोटा सा घर


बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने कुछ समय पहले ट्विटर पर रतन टाटा के छोटे भाई के बारे में एक जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि जिम्मी टाटा मुंबई के कोलाबा में 2 कमरों के एक छोटे से घर में रहते हैं. वह अपने 2बीएचके फ्लैट में चमक-दमक से दूर रहते हैं. गोयनका ने साथ ही यह भी बताया था कि जिम्मी टाटा स्क्वैश के बड़े शानदार खिलाड़ी हैं.


जी रहे हैं आम भारतीय का जीवन


वहीं फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर में दावा किया गया है कि जिम्मी टाटा न सिर्फ 2 कमरों के घर में रहते हैं, बल्कि वह स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइसेज के युग में मोबाइल फोन से भी दूर रहते हैं. पुराने जमाने के आम बुजुर्ग की तरह वह रोज अखबार पढ़ते हैं. उन्हें किताबें पढ़ने का भी शौक है. कुल मिलाकर कहें तो यही निष्कर्ष निकलता है कि टाटा परिवार से होने के बाद भी जिम्मी टाटा वैसी जिंदगी जी रहे हैं, जैसी एक आम भारतीय परिवार जीता है.


टाटा की इन कंपनियों के शेयरहोल्डर


इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात है कि जिम्मी टाटा ऐसा सादा जीवन किसी मजबूरी में नहीं जी रहे हैं. वे अरबों की दौलत के मालिक हैं. उन्हें विरासत में खूब दौलत मिली है. उनके पास टाटा समूह की टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा संस (Tata Sons), टीसीएस (TCS), टाटा पावर (Tata Power), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) जैसी कंपनियों के ठीक-ठाक शेयर हैं.


इतनी है जिम्मी टाटा की नेटवर्थ


वह टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के एक ट्रस्टी भी हैं. जिम्मी टाटा उन सभी कंपनियों के काम-काज और प्रदर्शन पर करीबी निगाहें रखते हैं, जिनके वे शेयरधारक हैं. एक आकलन के अनुसार, जिम्मी टाटा की नेटवर्थ (Jimmy Tata Networth) 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्हें टाटा समूह की उन कंपनियों के डिविडेंड से लगातार अच्छी-खासी कमाई होती रहती है, जिनके लाखों शेयर उनके पास है.


ये भी पढ़ें: जीरोधा और एंजल वन के नाम पर ठगे जा रहे इन्वेस्टर, शेयर बाजार ने जारी किया अलर्ट