Jindal Steel & Power Update: नवीन जिंदल समूह की कंपनी Jindal Steel & Power (JSPL) के शेयर को खरीदने की सलाह दी जा रही है. घरेलू रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ( Motilal Oswal) ने निवेशकों को Jindal Steel & Power के शेयर को खरीदने ( Buy Call) को कहा है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक निवेशकों को JSPL में निवेश पर मौजूदा स्तर से 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद
मंगलवार को Jindal Steel & Power का शेयर 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 366.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि कंपनी के EBITDA मार्जिन में संरचनात्मक परिवर्तन चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक स्थायी EBITDA मार्जिन, जो एक प्रदर्शन मीट्रिक है कंपनी की परिचालन के साथ लाभप्रदता को मापता है, पिछले चक्र औसत से 2,000-2,500 रुपये प्रति टन तक सुधार देखनो के मिल सकता है.
2023 तक कंपनी होगी कर्ज मुक्त
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक निकट अवधि में, स्टील बाजार में कमजोरी बनी रहेगी. लेकिन लंबी अवधि में कंपनी ने 2023 तक खुद कर्ज मुक्त करने का फैसला किया है जो कंपनी के लिये बेहद सकारात्मक है. इन्हीं कारणों के चलते Jindal Steel & Power के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है.
कीमतों में तेजी से फायदा
इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मांग में बढ़ोतरी के साथ अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा किये जाने के कारण कीमतों में तेजी की उम्मीद की जा रही है. हालांकि ब्रोकरेज हाइस ने कोरोना के नए वैरिएंट Omicron को चिंता का कारण बताया है क्योंकि इसके चलते वायरस का प्रकोप बढ़ा तो खपत में कमी आ सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें