रिलायंस इंडस्ट्रीज गूगल के साथ मिलकर एंट्री लेवल के सस्ते 4जी या 5 जी फोन बना सकती है. इसके तहत गूगल जियो की ओर से लॉन्च किए जाने वाले फोन के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ऑप्टमाइजेशन मुहैया करा सकता है. गूगल भी जियो के साथ मिलकर सस्ते फोन को ग्लोबल मार्केट में डिस्ट्रब्यूट कर सकता है. विश्लेषकों का मानना है कि जियो 5जी टेक्नोलॉजी के साथ गूगल के साथ विकसित फोन ग्राहकों को सस्ते में ऑफर कर सकता है. गूगल की ओर से जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये के निवेश के बाद, दोनों ने साथ मिलकर फोन विकसित करने का इरादा जताया है. जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल ने 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
मुकेश अंबानी ने कहा, भारत को 2G मुक्त करेंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह के एजीएम में कहा कि उन्हें अपने समूह पर भरोसा है. वह एंट्री लेवल के 4 जी या 5जी फोन डिजाइन कर सकता है. वह भी बेहद कम लागत पर.मुकेश अंबानी ने कहा कि समूह को वैल्यू इंजीनियर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जरूरत है. इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल ग्राउंड से विकसित होने चाहिए. उन्होंने कहा कि गूगल और जियो भारत में 4जी और 5जी फोन विकसित करने के लिए पार्टनरशिप करने के लिए तैयार हैं. स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करने के लिए दोनों पूरी तरह तैयार हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा, हम चाहते हैं कि देश में 2 जी फोन का इस्तेमाल करने वाले 35 करोड़ लोग जल्द से जल्द सस्ते 4जी और 5जी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकें. हम भारत को 2जी मुक्त करना चाहते हैं. बुधवार को रिलायंस के एजीएम में उन्होंने कहा था रिलायंस अब सच्चे मायनों में कर्जमुक्त कंपनी बन गई है. इस लक्ष्य को मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही हासिल कर लिया गया. कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान में मदद करेंगे