जियो फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial Service) को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से डीमर्जर के बाद अब इसे FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई एमपीएफ ऑल वर्ल्ड इंडेक्स, FTSE ग्लोबल लार्ज कैप इंडेक्स और FTSE इमरजजिंग इंडेक्स से 22 अगस्त को बाहर किया जाएगा.


ग्लोबल इंडेक्स एग्रीगेटर FTSE रसेल ने गुरुवार को कहा कि जियो फाइनेंस के लिए यह कमद जरूरी हो गया था, क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विस ने 20 दिनों के बाद भी कारोबार शुरू नहीं किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से इसकी लिस्टिंग के लिए ठोस डेट का एलान भी नहीं किया गया था. 


लिस्टिंग डेट नहीं हुई घोषित 


एफटीएसई रसेल ने 20 जुलाई को इन इंडेक्सेज में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल किया. एफटीएसई रसेल ने 13 जुलाई को कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. फाइनेंशियल सर्विस की लिस्टिंग की डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. इस कारण यह अपने कारोबार तक स्थिर अनुमानित मूल्य पर सूचकांक में बनी रहेगी. अगर इतने दिनों के बाद भी ट्रेडिंग नहीं होती है तो एफटीएसई रसेल एफटीएसई रसेल स्पिन-ऑफ नीति के तहत इसकी समीक्षा की जाएगी. 


कब होगी लिस्टिंग के डेट का एलान 


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पहले रिलायंस स्ट्रै​टेजिक इंवेस्टमेंट्स की लिस्टिंग के बाद बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के बाद तीसरी सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी होगी. इसकी डेट अभी तक तय नहीं की गई है. ऐसे उम्मीद की जा रही है कि चेयरमैन मुकेश अंबानी 28 अगस्त को आगामी आरआईएल की सालाना आम बैठक में लिस्टिंग की तारीख का एलान कर सकते हैं. 


जियो फाइनेंस का मार्केट कैप 


यह 261.85 रुपये प्रति शेयर कीमत पर लिस्ट होगी. लिस्टिंग के समय जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का बाजार कैप करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये होगा. 


ये भी पढ़ें 


RBI Guidelines: RBI ने लोन अकाउंट में पेनल्टी को लेकर बैंकों- वित्तीय संस्थानों को जारी किए निर्देश, किया ये बड़ा बदलाव