Jio Financial Services: जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डीमर्जर और फिर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद शेयरहोल्डर्स की लगेगी लॉटरी!
Jio Financial Services Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से रिटेल और डिजिटल कारोबार में मौजूद है और फाइनैंशियल सर्विसेज में पूरी उतरने के बाद उसे जबरदस्त फायदा मिलेगा.
Reliance Demerger Plans: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. कंपनी अपने फाइनैंशियल सर्विसेज बिजनेस को जियो फाइनैंशियल सर्विसेज ( Jio Financial Services) कंपनी के नाम से डिमर्ज करेगी और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग कराएगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को वैल्यू क्रिएटर के तौर पर देखा जाता है जिसने अपने शेयरधारकों को दशकों में मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिया है. 21 अक्टूबर, 2022 को कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित करते हुए एलान किया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स तो हर एक रिलायंस के शेयर के बदले में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. रिलायंस का मार्केट कैप 16.52 लाख करोड़ रुपये है.
जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा है कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का डीमर्जर एक सकारात्मक कदम है. डिजिटल ( Digital) और रिटेल सेक्टर ( Retail Sector) में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को जबरदस्त फायदा मिलेगा. डिजिटल लेंडिंग सर्विसेज के दम पर जियो फाइनैंशियल सर्विसेज दिग्गज फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी आने वाले दिनों में कंज्यूमर मर्चेंट लेडिंग प्रोडक्ट्स के साथ इश्योरेंस, स्टॉक ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज में भी विस्तार करेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. और फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इवेसंटमेंट लिमिटेड (RSIL) के डीमर्जर के बाद नए नाम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के साथ कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. फिलहाल आरएसआईएल रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है और नॉन डिपाजिट एनबीएफसी ( Non Banking Finance Company) है.
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 2441 रुपये पर क्लोज हुआ था. कई ब्रोकरेज हाउस रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर बेहद बुलिश हैं.
ये भी पढ़ें