Jio Financial Services Listing: रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज होकर अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 265 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग 262 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JSFL) के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है.
प्री-ओपनिंग में कितने रुपये पर सेटल हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में जेएसएफएल का शेयर बीएसई पर 265 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ था. वहीं प्री-ओपनिंग में एनएसई पर जेएसएफएल का शेयर 262 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ था.
शुरुआती कारोबार में कैसी दिख रही JSFL की चाल
जेएसएफएल के शेयरों में शुरुआती ट्रेड में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है यानी ये लोअर सर्किट पर आ गया है. एनएसई पर JIO FIN का रेट 249.05 रुपये प्रति शेयर पर है और इसमें 12.95 रुपये या 4.94 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बीएसई पर JIO FIN का रेट 251.75 रुपये पर है और इसमें 13.25 रुपये या 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को मिला था JSFL का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर अलॉट हुए थे. आरआईएल से अलग होकर 1:1 के रेश्यो में इस कंपनी के शेयर निवेशकों को मिले थे. फिलहाल 10 दिन तक इसके शेयरों में ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में कारोबार होगा यानी केवल डिलीवरी बेसिस पर इसके शेयर खरीदे-बेचे जाएंगे. अगले 10 कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेड नहीं होगा.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को GMP के मुताबिक लिस्टिंग नहीं मिली
डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की कीमत जो 20 जुलाई के स्पेशल सेशन में 261.85 रुपये प्रति शेयर पर थी, आज बिलकुल उसी प्राइस के नजदीक जेएसएफएल के शेयरों की लिस्टिंग हुई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग के लिए आज निवेशकों को भारी प्रीमियम की उम्मीद थी पर जीएमपी के मुताबिक इसके शेयरों में ज्यादा बढ़त नहीं मिली. बल्कि शुरुआती कारोबार में तो निवेशकों को ये शेयर सस्ता ही मिल पा रहा था.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार में मिलाजुला रुझान, सेंसेक्स गिरावट पर ओपन तो निफ्टी 19320 पर खुला