(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Financial Services Listing: आज होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग, अच्छे मुनाफे की उम्मीद के साथ निवेशक उत्साहित
Jio Financial Services Listing Today: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले हैं और इसके शेयरों की लिस्टिंग के जरिए निवेशक अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं.
Jio Financial Services Listing: भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के कारोबारी समूह में आज एक और कंपनी जुड़ने जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद अलग हो चुकी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) की आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग (Jio Financial Services Listing) होने जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज हुए जेएसएएफएल के शेयरों को लिए निवेशकों को प्रत्येक आरआईआल (RIL) के शेयर पर एक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मिला है.
किन निवेशकों को मिले हैं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों के मिलने के लिए आखिरी तारीख 19 जुलाई रखी गई थी और इसके आधार पर निवेशकों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर थे, उतने ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर इंवेस्टर्स के डीमैट खाते में 10 अगस्त तक क्रेडिट हो चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को 1:1 के अनुपात में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मिले हैं. आज सुबह प्री-ओपन सेशन के बाद सुबह 10 बजे स्टॉक एक्सचेंज पर घंटी बजाकर औपचारिक रूप से शेयर में ट्रेडिंग की शुरूआत हो जाएगी.
आज होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग- जानें जीएमपी
20 जुलाई 2023 को जियो फाइनेंशियल के शेयरों की कीमत आकलन के लिए स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन किया गया था. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर एनएसई पर 273 रुपये पर स्थिर हुआ था जबकि बीएसई पर 261.85 रुपये पर इसकी कीमत तय हुई. अब अगर इसके जीएमपी की बात की जाए तो ये 50-55 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहा है और इसके आधार पर कहा जा सकता है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग 315 रुपये या इससे ज्यादा की कीमत पर हो सकती है.
कुछ नियम होंगे लागू
पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा और इसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर और लोअर सर्किट रहेगा जिससे जेएसएफएल के शेयरों में अत्याधिक उतार-चढ़ाव से निवेशक प्रभावित ना हों. शेयर में शुरुआती 10 दिन में टी-ग्रुप में ट्रेडिंग होगी यानी इसमें दस दिन इंट्राडे में ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें
Park Hotels IPO: अब इस पांच सितारा होटल से मिलेगा कमाने का मौका, आने वाला है हजार करोड़ का आईपीओ