Jio Financial Services Q1 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में रहे 332 करोड़ रुपये से 6 फीसदी कम है. कंपनी ने बताया कि ऑपरेशंस से कंपनी को 418 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही से 0.8 फीसदी ज्यादा है. बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 414 करोड़ रुपये रेवेन्यू रहा था.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने नतीजों को जारी करने के साथ आने वाले दिनों के लिए कंपनी के योजनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन जारी किया गया है जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही की प्रमुख बातों के बारे में बताया गया कि जियोफाइनेंस ऐप का बीटा लॉन्च हो चुका है. साथ ही एयरफाइबर डिवाइज के लीजिंग बिजनेस की शुरुआत हो चुकी है. म्यूचुअल फंड्स में निवेश के बदले में लोन देने की शुरुआत जुलाई 2024 से कर दी गई है. इसके अलावा ऑटो और टूव्हीलर डिजिटल इंश्योरेंस को भी लॉन्च कर दिया गया है. एक मिलियन से ज्यादा करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) कस्टमर्स हो चुके हैं और अबतक 0.5 मिलियन यानि 5 लाख जियोफाइनेंस एप को डाउनलोड किया जा चुका है.
कंपनी ने बताया कि उसे आरबीआई से कोर इंवेस्टमेंट कंपनी के तौर पर ऑपरेट करने की 11 जुलाई, 2024 को इजाजत मिल गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि जुलाई 2024 में होमलोन का बीटा लॉन्च किया जा रहा है. जिसमें आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के बदले में लोन से लेकर सिक्योरिटीज के बदले में भी लोन देने की सुविधा को लॉन्च किया जाएगा.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बीते वर्ष जुलाई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को एक शेयर के बदले में एक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक दिया गया था. 21 अगस्त 2023 को जियो फाइनेंशियल की बीएसई - एनएसई पर लिस्टिंग हुई थी. और करीब 11 महीनें में जियो फाइनेंशियल के स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
2024 में स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर्स को 53 फीसदी के करीब रिटर्न दे चुका है. सोमवार 15 जुलाई, 2024 को बाजार बंद होने पर जियो फाइनेंशियल का स्टॉक 1.44 फीसदी के उछाल के साथ 355.40 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट वैल्यू 2.26 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें