Jio Financial Q3 Results: तीसरी तिमाही में 293 करोड़ रुपये हुआ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को मुनाफा, स्टॉक में रही जोरदार तेजी
Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल का स्टॉक 269.70 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा जो ऐतिहासिक हाई है. स्टॉक आज के सेशन में 266.75 रुपये पर क्लोज हुआ है
Jio Financial Services Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान 293 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि दूसरी तिमाही में हुए 668 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले ये बेहद कम है.
इस तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट इंटरेस्ट इनकम 269 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का इनकम इस तिमाही में 414.53 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसने सीनियर मैजेजमेंट लेवल पर दो नियुक्तियां की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 15 जनवरी 2024 से इंटर्नल ऑडिट - ग्रुप हेड के पद पर रुपाली अधिकारी सावंत की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. कम्पलॉयंस फंक्शन और रोल ऑफ चीफ कम्पलॉयंस ऑफिसर रखने पर आरबीआई के सर्कुलर के आधार पर 15 जनवरी 2024 से अगले चार सालों के लिए सुधीर रेड्डी गोवुला को ग्रुप चीफ कम्पलॉयंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है.
वैसे आज शेयर बाजार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. जियो फाइनेंशियल का स्टॉक पहली बार अपने डिस्कवरी प्राइस लेवल के ऊपर जा पहुंचा. जियो फाइनेंशियल का स्टॉक 269.70 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा जो स्टॉक का ऐतिहासिक हाई है. स्टॉक आज के सेशन में 266.75 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है और मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है.
इससे पहले 3 जनवरी 2024 को ये जानकारी सामने आई थी कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने म्यूचुअल फंड कारोबार को लॉन्च करने के लिए शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Securities and Exchange Board of India) के पास आवेदन किया है. सेबी फिलहाल आवेदन का अध्ययन कर रही है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट के ज्वाइंट वेंचर ने 19 अक्टूबर 2023 को सेबी के पास म्यूचुअल फंड बिजनेस के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. जियो ब्लैकरॉक नाम से ज्वाइंट वेंचर भी बनाया जा चुका है जिसमें दोनों कंपनी की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है. जियो और ब्लैकरॉक दोनों अपनी ओर से 150 मिलियन डॉलर इस ज्वाइंट वेंचर में निवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें