जियो फाइनेंशियल को वित्त वर्ष 2023-24 में हुआ 1605 करोड़ रुपये का मुनाफा, 6 महीने में 75% आ चुका है स्टॉक में उछाल
Jio Financial Services Update: 2024 में जियो फिन के स्टॉक में करीब 60 फीसदी और 6 महीने में 73 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Jio Financial Services Q4 Results: जियो पाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए नतीजों का एलान किया है. जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 311 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी को 294 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि चौथी तिमाही के दौरान 418 करोड़ कंपनी का रेवेन्यू रहा है जो कि तीसरी तिमाही के 418 करोड़ रुपये रेवेन्यू से 0.9 फीसदी ज्यादा है. जबकि कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 280 करोड़ रुपये रहा है. पूरे वित्त वर्ष पर गौर करें तो जियो फिन को 2023-24 में कुल 1605 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो इसके पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 31 करोड़ रुपये रहा था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च 103 करोड़ रुपये रहा है जो कि तीसरी तिमाही में 99 करोड़ रुपये रहा था.
15 अप्रैल 2024 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि कंपनी से अमेरिका के ब्लैकरॉक (BlackRock) के साथ वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस में उतरने के लिए करार किया है. इस ज्वाइंट वेंचर में दोनों ही कंपनी की 50 - 50 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में उतरने के लिए ब्लैकरॉक के साथ करार किया था जिसमें दोनों ही कंपनी 150 मिलियन डॉलर निवेश करेगी.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 19 अप्रैल को 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 370.10 रुपये पर क्लोज हुआ है. स्टॉक 384 रुपये का हाई भी बना चुका है. 2024 में जियो फिन के स्टॉक में करीब 60 फीसदी और 6 महीने में 73 फीसदी का उछाल आ चुका है. बीते वर्ष 21 अगस्त, 2023 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी. जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया गया था. फाइनेंशियल कंपनी के डिमर्जर प्लान के तहत ऐसे शेयरहोल्डर्स जिनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर्स थे उन्हें उतनी ही संख्या में जियो फाइनेंशियल के शेयर्स दिया गया.
ये भी पढ़ें
दिग्गज IT कंपनियों में कम हायरिंग के चलते घटा हेडकाउंट, 2023-24 में 63,759 घट गई एम्पलॉयज की संख्या