Jio Financial Services Share: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज भी फिर जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक ने बुधवार को बाजार (Stock Market) खुलते ही 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है. यह 30 अगस्त को 231.25 रुपये प्रति शेयर पर था. वहीं मंगलवार को भी बाजार के बंद होने तक इसके शेयर 4.31 फीसदी अप थे.
मंगलवार को आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की प्रमोटर ईकाई जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर ने 208 से 211 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं. इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर एक और बड़ी डील हुई थी.
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को बल्क डील में जियो फाइनेंशियल (Jio Financial Services) के 3.72 करोड़ शेयर्स 202.8 रुपये के भाव पर खरीदे थे. ऐसे में जियो फाइनेंशियल सर्विस के स्टॉक में पिछले दो दिनों से तेजी जारी है. आज इसके स्टॉक ने 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है.
पिछले पांच दिनों से स्टॉक में तेजी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में जोरदार तेजी पिछले पांच दिनों से देखी जा रही है. कंपनी का स्टॉक 24 अगस्त 2023 से लेकर 30 अगस्त 2023 तक 8.34 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 21 अगस्त को लिस्टिंग के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने अपर सर्किट लगाया है.
कौन सा कारोबार करेगा जियो फाइनेंशियल सर्विस?
28 अगस्त 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ग्लोबल कंपनियों के साथ मिलकर लाइफ, जनरल, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करेगी. अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल से 142 करोड़ भारतीयों को लाभ मिलेगा. हालांकि एजीएम में एलान के बाद इसके स्टॉक में गिरावट हुई थी, लेकिन मंगलवार को शेयर 4.31 फीसदी और आज के दिन 5 फीसदी शेयर चढ़े हैं.
ये भी पढ़ें