Jio BlackRock JV: जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने सोमवार को ज्वॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था. इस फैसले का जबरदस्त असर मंगलवार को जिओ फाइनेंशियल के शेयरों पर दिखाई दिया. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में लगभग 5 फीसदी उछलकर 371.75 रुपये पर पहुंच गए थे. कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 378.70 रुपये के काफी नजदीक पहुंच गए थे.
50-50 फीसदी हिस्सेदारी का ज्वॉइंट वेंचर बनाएंगे
एनबीएफसी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc) ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी का ज्वॉइंट वेंचर बनाने का फैसला किया है. यह जेवी (Jio BlackRock JV) वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज बिजनेस में उतरेगा. इसमें जिओ फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक इंक एवं ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई हिस्सेदार होंगे. इन कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाने का फैसला ले लिया था. यह जेवी डिजिटल प्रोडक्ट्स के जरिए भारत के एसेट मैनेजमेंट कारोबार में उथलपुथल मचाना चाहता है.
450 रुपये का आंकड़ा छू सकता है शेयर
बीएनपी परिबास के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट गौरव दुआ ने बिजनेस टुडे को बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक का सपोर्ट मिल जाने के बाद अब जिओ शानदार प्रोडक्ट्स ला सकेगी. इससे हमें मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जेएम फाइनेंशियल के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि जिओ फाइनेंशियल के शेयर का फ्रेश बेस अब 340 से 350 रुपये के बीच रहने वाला है. इसके जल्द ही 450 रुपये का आंकड़ा भी छूने की पूरी उम्मीद है.
19 अप्रैल को आने वाले हैं तिमाही नतीजे
मंगलवार को जिओ फाइनेंशियल के लगभग 28.99 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त बीएसई पर हुई. इसका मार्केट कैप भी 2,31,831.34 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गया. दिसंबर, 2023 तक इस एनबीएफसी कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 47.12 फीसदी थी. कंपनी के तिमाही नतीजे 19 अप्रैल को आने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Jio BlackRock JV: जिओ और ब्लैकरॉक ने बनाया ज्वॉइंट वेंचर, जानिए किस बिजनेस में उतरेंगे