जियो फाइनेंशियल का स्टॉक लाइफटाइम पर हुआ क्लोज, दो महीने में 50 फीसदी चढ़ा शेयर
Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.26 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. और दो महीने से भी कम समय स्टॉक में इस लेवल से 50 फीसदी की करीब तेजी आई है
![जियो फाइनेंशियल का स्टॉक लाइफटाइम पर हुआ क्लोज, दो महीने में 50 फीसदी चढ़ा शेयर Jio Financial Services Stock Price Jumps 8 Percent In Todays Trade To Make Lifetime High Stock Climbs 50 Percent In 2 Months जियो फाइनेंशियल का स्टॉक लाइफटाइम पर हुआ क्लोज, दो महीने में 50 फीसदी चढ़ा शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/cb5e97085a12d07ab2f0d619692e93741710159648601267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Financial Services Stock Price: सोमवार को शेयर बाजार में भले ही तेज गिरावट देखने को मिली है लेकिन रिलायंस समूह की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का स्टॉक लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जियो फाइनेंशियल का शेयर दिन के ट्रेड के दौरान करीब 8 फीसदी के उछाल के साथ दिन के ट्रेड के दौरान 359.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने के समय शेयर 6.51 फीसदी के बढ़त के साथ 355.65 रुपये पर क्लोज हुआ जो कि उच्चतम क्लोजिंग स्तर है.
2 महीने में 50 फीसदी चढ़ा जियो फिन का शेयर
सुबह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 336.90 रुपये पर खुला और पिछले उच्च लेवल 348 रुपये को पार करते हुए स्टॉक 360 रुपये के करीब जा पहुंचा. और स्टॉक 355.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.26 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 25 जनवरी 2024 को जियो फाइनेंशियल का शेयर 240 रुपये के करीब था. और दो महीने से भी कम समय स्टॉक में इस लेवल से 50 फीसदी की करीब तेजी आई है और 120 रुपये के उछाल के साथ स्टॉक 360 रुपये के करीब जा पहुंचा है. 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल का शेयर 23 अक्टूबर 2023 को स्टॉक 204.25 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. महज 6 महीने के भीतर निचले लेवल से शेयर में 76.37 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
क्यों आई स्टॉक में तेजी
दरअसल ये कयास लगाया जा रहा है कि जियो यूपीआई पेमेंट में उतरने की तैयारी में है. जियो ने साउंडबॉक्स (Jio Soundbox) रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर दिया है जो पेटीएम और फोनपे को बड़ी चुनौती देगा जिसके चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में तेजी आई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की तैयारी में है. जियो फाइनेंशियल ने देश के एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में उतरने के लिए दिग्गज इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट फर्म ब्लैकरॉक के साथ करार किया था और जियो ब्लैकरॉक नाम से ज्वाइंट वेंचर बनाने का फैसला किया था. कंपनी में दोनों ही की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोने की कीमत ने तोड़े सभी पिछले रिकॉर्ड, 67,000 रुपये के पार पहुंचा भाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)