Jio Financial Services Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर का वैल्यू 261.85 रुपये तय हुआ है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में स्पेशल ट्रेडिंग हुई.
सुबह 9 से 10 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्जर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक का प्राइस डिस्कवर करने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों पर स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन हुआ जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जियो फिन का स्टॉक 273 रुपये पर सेटल हुआ. जबकि बीएसई पर 261.85 रुपये पर प्राइस सेटल हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्जर के बाद निवेशकों को रिलायंस के हर एक शेयर के बदले में जियो फिन के शेयर मिलेंगे. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशल के बाद एनएसई पर रिलायंस का शेयर 2580 रुपये पर जबकि बीएसई पर 2589 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ.
बहरहाल गुरुवार 20 जुलाई, 2023 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर हो गया. अब औपचारिक तौर पर स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग होगी. माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम बैठक होगी उसमें जियो फेइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग की रुपरेखा को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी शेयरधारकों के सामने रखेंगे. शुक्रवार 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित होंगे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का जो प्राइस डिस्कवर हुआ है वो सभी ब्रोकरेज हाउसेज के अनुमानों से ज्यादा है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस वैल्यू 120 से 190 रुपये बताया था. लेकिन प्राइस डिस्कवरी के लिए हुए स्पेशल ट्रेडिंग में जियो फाइनेंशियल के शेयर ने ब्रोकरेज हाउसेज के सभी अनुमानों तो पीछे छोड़ दिया.
अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि जियो फाइनेंशियल की जब भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी डिस्कवर प्राइस लेवल से ऊपर ही होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को इससे भारी मुनाफा होने वाला है.
ये भी पढ़ें