Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होकर अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अगले तीन कारोबारी दिनों तक सेंसेक्स में और शामिल रहेगी. आज ये स्टॉक सेंसेक्स से बाहर होना था, हालांकि इसे सेंसेक्स से बाहर होने की तारीख तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. बीएसई इंडिया ने ये फैसला लिया है.
बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर आया जियो फाइनेंशियल का शेयर
वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर सेंसेक्स पर आज भी 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर बना हुआ था पर इस समय शेयर बाजार में बीएसई पर JIO FIN का शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 220 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
BSE ने लिया फैसला
अपनी लिस्टिंग के बाद से लगातार जियो फाइनेंशियल 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर बना हुआ था और आज सुबह ओपनिंग के समय इसमें लोअर सर्किट लगा था. हालांकि, 12.06 मिनट पर इसके शेयर 4.90 फीसदी की बढ़त के साथ 223.90 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. बीएसई इंडाइसेज ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वैसे तो शुरुआती 3 दिनों के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लोअर सर्किट नहीं लगना चाहिए था पर ये 3 दिन के बाद भी इसी निचले दायरे में कारोबार कर रहा है. लिहाजा इसे सेंसेक्स और अन्य सूचकांकों से हटाने का फैसला 3 दिनों के लिए टाला जा रहा है.
31 अगस्त तक सेंसेक्स और अन्य सूचकांक में शामिल रहेगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
अब नए बदलावों के बाद जेएसएफएल के शेयर सभी एसएंडपी बीएसई सूचकांकों पर 30 अगस्त तक बने रहेंगे और 31 अगस्त को इनसे बाहर होंगे. निफ्टी की ओर से भी इसको बाहर करने का फैसला टाले जाने की उम्मीद बन रही है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट क्यों बनी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी ज्यादा था, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 20 करोड़ से ज्यादा शेयरों का आदान-प्रदान हुआ जो कि गुरुवार के 28 मिलियन शेयरों की संख्या से लगभग सात गुना ज्यादा है. ये देखते हुए कि जियो फाइनेंशियल इंडेक्स का हिस्सा नहीं बना रह सकता है और आखिरकार बाहर हो जाएगा. पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करने के लिए इसमें भारी बिकवाली कर रहे हैं लिहाजा इसके शेयरों में बिकवाली का दौर बरकरार देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें