Jio Financial Share Price: रिलायंस समूह की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल का स्टॉक सोमवार के कारोबारी सत्र में रॉकेट बना हुआ है. जियो फिन का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 295 रुपये पर जा पहुंचा है. सुबह स्टॉक 256.35 रुपये पर खुला था. पर जैसी ये खबर आई कि पेटीएम के वॉलेट कारोबार को जियो फाइनेंशियल खरीद सकता है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही स्टॉक में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है. फिलहाल शेयर 16 फीसदी के उछाल के साथ 294 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


जियो फिन करेगी पेटीएम को बेलआउट! 


रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के साथ अपने वॉलेट बिजनेस को बेचने के लिए बातचीत कर रही है. बीते साल नवंबर 2023 से कंपनी की जियो फिन के साथ बातचीत चल रही है. इस बात की संभावना है कि जियो फाइनेंशियल पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खरीदकर उसका बेलआउट कर सकती है.    


आरबीआई ने पेटीएम के खिलाफ की है सख्त कार्रवाई 


31 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फिनटेक कंपनी को नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया था. पेटीएम पर आरोप है कि कंपनी बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रही थी जिसके बाद आरबीआई ने ये बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई की इस कार्रवाई के बाद 29 फरवरी, 2024 के बाद से कोई भी कस्टमर पेटीएम वॉलेट में ना तो पैसा डिपॉजिट कर सकेगा और ना कोई क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकेगा. साथ ही पेटीएम वॉलेट में टॉप अप की भी सुविधा बंद रहेगी.  


जियो फिन के स्टॉक में जोश 


पर जियो फाइनेंशियल के पेटीएम को बेलआउट करने की खबरों के चलते जियो फाइनेंशियल के स्टॉक पर निवेशक टूट पड़े और पिछले हाई को तोड़ते हुए स्टॉक अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर 295 रुपये पर जा पहुंचा है और जल्द 300 रुपये के भी पार जा सकता है. स्टॉक में इस उछाल के साथ जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. हालांकि इस बाबत जियो फाइनेंशियल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ये माना जा रहा है एचडीएफसी बैंक भी पेटीएम के वॉलेट बिजनेस के अधिग्रहण के रेस में शामिल है. 


ये भी पढ़ें 


Hyundai India IPO: टूट जाएगा एलआईसी का रिकॉर्ड, इस दिवाली आ सकता है भारत का सबसे बड़ा आईपीओ