भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का दायरा आने वाले समय में देश की सीमा से बाहर भी फैल सकता है. अगर सब ठीक रहा तो पड़ोसी देश श्रीलंका में भी मुकेश अंबानी की कंपनी की टेलीकॉम सेवाएं शुरू हो सकती हैं.


जियो प्लेटफॉर्म्स ने दिखाई दिलचस्पी


हालिया डेवलपमेंट बताते हैं कि मुकेश अंबानी श्रीलंका की सरकारी दूरसंचार कंपनी श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके लिए अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने दिलचस्पी दिखाई है और इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है. श्रीलंका की सरकार ने वहां की सरकारी टेलीकॉम कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बीते सप्ताह एक बयान जारी किया. उसमें बताया गया कि श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में किन्हें दिलचस्पी है.


श्रीलंका में प्राइवेटाइजेशन का दौर


श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका का आर्थिक संकट साल-दो साल पहले नाजुक स्थिति में पहुंच गया था. दिवालिया होने की कगार पर खड़े देश को उस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेहद जरूरी मदद मिली थी. आईएमएफ ने मदद के बदले कुछ शर्तें तय की थी, जिनमें नॉन-कोर बिजनेस को प्राइवेटाइज करना भी शामिल है. इसी के तहत श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी का भी प्राइवेटाइजेशन हो रहा है.


ये 3 कंपनियां ले रहीं दिलचस्पी


श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू की. तब श्रीलंका की सरकार ने संभावित खरीदारों से दिलचस्पी जाहिर करने के लिए कहा था. इसके लिए 12 जनवरी की डेडलाइन तय की गई थी. डेडलाइन के बाद सरकार ने एक बयान में संभावित खरीदारों के नाम की जानकारी दी. श्रीलंका सरकार ने बताया कि सरकारी कंपनी को खरीदने में जियो प्लेटफॉर्म्स, Gortune इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और पेटिगो कमर्शियो इंटरनेशनल एलडीए शामिल है.


मुकेश अंबानी की नेटवर्थ


मुकेश अंबानी की जियो पहले से ही भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है. अगर कंपनी श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी के लिए सफल बोली लगा पाती है तो भारत से बाहर उसका पहला विस्तार होगा. मुकेश अंबानी की कुल दौलत हाल ही में फिर से 100 बिलियन डॉलर के पार निकली है. इसके साथ ही वह भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें: 2024 में भी रिकॉर्ड तोड़ दौड़ लगा रहा बाजार, जानिए इस सप्ताह कैसा रहने वाला है हाल!