पहली तिमाही में जियो के मुनाफे में 183 फीसदी की बंपर बढ़त, 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंचा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो को अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2520 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है.
नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडरकंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में लगभग 183 फीसदी उछलकर 2,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 891 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इसी तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 33.7 फीसदी बढ़कर 16,557 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी के कुल ग्राहक 39.83 करोड़ कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 30 जून 2020 तक बढ़कर 39.83 करोड़ हो गयी. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान प्रति ग्राहक कंपनी का औसत राजस्व 140.3 रुपये प्रति महीने रहा.
मुकेश अंबानी ने जताई खुशी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जियो की शुरुआत एक मजबूत और सुरक्षित वायरलेस व डिजिटल नेटवर्क बनाकर भारत में हर किसी को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ देने के नजरिए के साथ हुई. अब तेरह निवेशक, जिनमें सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों और वैश्विक निवेशक शामिल हैं, अब हमारे साथ यह दृष्टिकोण साझा करते हैं.’’
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप और विश्व स्तर पर प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स डिजिटल व्यवसायों के लिये अगले चरण की तेज वृद्धि दर्ज करने के लिये तैयार है.
भारत को डिजिटल सोसाइटी बनाने की तरफ बढ़े-अंबानी अंबानी ने कहा, "हमारी वृद्धि की रणनीति सभी 1.3 अरब भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य पर केंद्रित है. हम भारत को डिजिटल सोसाइटी बनाने की प्रक्रिया में एक प्रमुख भूमिका निभाने पर केंद्रित हैं."