जियो के ग्राहकों को लगा डबल झटका, आने वाले समय में बढ़ेंगे कॉल और डेटा रेट
अभी कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस वसूलने भी शुरू कर दिए हैं वहीं आने वाले कुछ सप्ताह के दौरान कंपनी अपनी सेवाओं के शुल्क में भी बढ़ोतरी करने जा रही है.
नई दिल्लीः रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए एक और बुरी खबर है. आने वाले कुछ सप्ताह के दौरान रिलायंस जियो की सेवाएं महंगी होने जा रही हैं. रिलायंस जियो ने इसका ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह के दौरान कंपनी अपनी सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करने जा रही है. गौरतलब है अभी कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस वसूलने भी शुरू कर दिए हैं. यानी के रिलायंस जियो के ग्राहकों को दोतरफा मार पड़ी है. रिलायंस जियो ने आज भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद अपनी सेवाएं महंगी करने का ऐलान किया है. गौरतलब है जैसे ही भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था तभी से यह आशंका बनी हुई थी कि रिलायंस जियो भी जल्द ही अपनी सेवाएं महंगी करने का ऐलान कर सकती है.
कितनी महंगी होगी टेलीकॉम सर्विस भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो तीनों में से किसी भी कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आखिर उनकी सेवाएं कितनी महंगी होने जा रही हैं. लेकिन टेलीकॉम क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि सभी कंपनियां अपने मोबाइल टैरिफ और डाटा टैरिफ की दरों में 5 से लेकर 15 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं. हालांकि रिलायंस जियो अपने वॉइस कॉल को लेकर संभवत कोई बढ़ोतरी ना करें. लेकिन कंपनी अपनी डाटा सेवाओं को महंगा कर सकती है.
अमेज़न की 'प्रोजेक्ट ज़ीरो' सर्विस दिखाएगी नकली ब्रैंड को बाहर का रास्ता
देश की टेलीकॉम कंपनियों की वित्तीय सेहत बेहद बुरे दौर मैं है. ऐसे में अब लगता है कि कंपनियों के पास मोबाइल सेवाएं महंगी करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. जहां पहले रिलायंस जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से आईयूसी वसूलने का फैसला लिया था वहीं वोडाफोन आइडिया ने भी अपने 30 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों को झटका दिया था. इसके बाद भारती एयरटेल ने भी अपनी सेवाएं महंगी करने का ऐलान कर दिया.
रिलायंस Jio के वो प्लान जो दे रहे हैं 2 से 5 जीबी डेली तक डेटा, Airtel के प्लान के बारे में भी जानें
क्यों बढ़ रही है कीमतें टेलीकॉम क्षेत्र में पहले जियो और अब vodafone-idea के ऐलान के बाद आप तकरीबन तय मानकर चलिए कि जल्द ही अन्य टेलीकॉम कंपनियां जैसे बीएसएनएल भी अपने टैरिफ बढ़ा सकती हैं. दरअसल टेलीकॉम सेक्टर फिलहाल बेहद वित्तीय दबाव झेल रहा है. एक अनुमान के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर पर फ़िलहाल 700000 करोड रुपए से ज्यादा का कर्ज है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बाद भारती एयरटेल और vodafone-idea जैसी कंपनियों को 100000 करोड रुपए से ज्यादा चुकाने होंगे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इससे कंपनियों की वित्तीय सेहत को और ज्यादा झटका लगा है. इसीलिए कंपनियां अपने नुकसान को कम करने के लिए अब टैरिफ बढ़ा रही हैं.
TIK TOK का जलवा, वीडियो के बाद अब संगीत के बाजार पर कब्जा जमाने की होड़
अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस, जरूर पढ़ लीजिए ये खबर