दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में से एक आईपीएल का नया सीजन आज से शुरू हो रहा है. आईपीएल के इस सीजन में जहां एक ओर मैदान पर विभिन्न टीमों की भिड़ंत होने वाली है, वहीं दूसरी ओर मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन तक विभिन्न कंपनियों के बीच विज्ञापन का मुकाबला होने वाला है. इससे आईपीएल की स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा को खासा फायदा हुआ है.


टाटा है आईपीएल की टाइटल पार्टनर


जियो सिनेमा ने बताया है कि उसे आईपीएल के इस सीजन के लिए ताबड़तोड़ स्पॉन्सर मिले हैं. विज्ञापन देने के लिए सैकड़ों कंपनियां सामने आई हैं. जियो सिनेमा के एक बयान के अनुसार, उसे नए आईपीएल सीजन (टाटा आईपीएल 2024) के लिए 18 स्पॉन्सर और 250 से ज्यादा विज्ञापनदाता मिले हैं. टाटा आईपीएल के इस सीजन की टाइटल पार्टनर है, जबकि जियो सिनेमा टाटा आईपीएल 2024 की आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है.


रिकॉर्ड कमाई की उम्मीद


जियो सिनेमा को आईपीएल के पिछले सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग से रिकॉर्ड कमाई हुई थी. पिछले साल भी उसे स्पॉन्सर और विज्ञापनदाताओं से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस बार की भीड़ देखकर ऐसा अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि जियो सिनेमा को लाइव स्ट्रीमिंग से होने वाली कमाई पिछले साल के रिकॉर्ड से भी आगे निकल जाएगी.


ये कंपनियां बनीं स्पॉन्सर


बयान के अनुसार, स्पॉन्सर और विज्ञापनदाताओं की लिस्ट में ऑटोमोबाइल, मोबाइल हैंडसेट, बैंकिंग, ऑनलाइन ब्रोकिंग एंड ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट समेत विभिन्न सेक्टरों में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं. ड्रीम 11 इस सीजन के लिए जियो सिनेमा की डिजिटल स्ट्रीमिंग में को-प्रजेंटिंग पार्टनर बनी है. टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक का पेजैप, एसबीआई, क्रेड, एएमएफआई, अपस्टॉक्स, चार्ज्ड बाय थम्स अप, ब्रिटानिया, पेप्सी, पारले, गूगल पिक्सल, हायर, जिंदल स्टील, वोडाफोन, डालमिया सीमेंट्स, कमला पसंद और रैपिडो एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में शामिल हैं.


इस कारण कंपनियों में होड़


जियो सिनेमा को उम्मीद है कि आईपीएल के इस सीजन में विज्ञापन देने वाली कंपनियों और स्पॉन्सर्स की लिस्ट अभी और लंबी हो सकती है. दरअसल स्मार्टफोन और इंटरनेट के किफायती होने से इनकी पहुंच व्यापक हुई है. ऐसे में पारंपरिक टीवी की तुलना में डिजिटल माध्यम से आईपीएल देखने वालों की संख्या कई गुना बढ़ी है. दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या को ध्यान में रखकर कंपनियां डिजिटल प्रसारण में विज्ञापन देने के लिए होड़ कर रही हैं.


आज से हो रही है शुरुआत


टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत आज 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ हो रही है.


ये भी पढ़ें: इन म्यूचुअल फंडों को बंद करना होगा सब्सक्रिप्शन, सेबी ने दिया नया निर्देश