नई दिल्ली: रिलांयस रिटेल का ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म JioMart App अब गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. हाल ही में लॉन्च हुए जियोमार्ट को 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. यही नहीं शॉपिंग कैटेगरी के टॉप 3 एप में शामिल है.


JioMart App इस्तेमाल करने में बेहद सरल है. ऐसे में ग्राहक आसानी से अपने जरूरी प्रोड्क्ट्स खोज सकते हैं और ऑर्डर कर सकते हैं.


इसी साल मार्च महीने में jiomart.com के बीटा प्लेटफॉर्म को देश के करी 200 शहरों में लॉन्च किया गया था. इससे घर बैठे जरूरी सामान खरीदना और भी आसान हो गया.


हाल ही में रिलायंस की सालाना बैठक (AGM) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि JioMart अब हर रोज करीब 2.5 लाख ऑर्डर्स ले रहा है. यह संख्या हर दिन बढ़ रही है.


ग्राहक JioMart से ग्रॉसरी, सब्जियां, फलों की ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा ग्राहक पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, होम-किचन केयर प्रोडक्ट्स, पूजा की जरूरत, शू केयर, बेबी केयर प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं.


रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ