JioMart and Smart Store Sale: जैसे दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार करीब आ रहा है वैसे-वैसे लोगों ने इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी है. मार्केट में लोगों की शॉपिंग के लिए भारी भीड़ है. कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां कई तरह के सेल और ऑफर्स लेकर आ रही हैं. अब देश की बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के जियोमार्ट (JioMart) और स्मार्ट स्टोर्स (SMART Stores) ने कल यह ऐलान किया कि 14 अक्टूबर 2022 से वह दिवाली के लिए एक स्पेशल सेल शुरू करने वाली हैं जिसमें ग्राहकों को वेस्ट डील्स (JioMart Diwali Sale 2022) के ऑफर मिलेंगे. इस कारण इस सेल का नाम 'बेस्टिवल सेल' है.


यह सेल 14 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2022 तक JioMart, JioMart Sale, JioMart Festival Sale, SMART Stores, Reliance Retail पर चलेगा. इसमें ई-प्लेटफॉर्म जियोमार्ट के साथ ही 3000 से अधिक स्मार्ट स्टोर्स भी लाइव होगें. इसमें लोगों को स्मार्ट बाजार, स्मार्ट प्वाइंट और स्मार्ट सुपरस्टोर तीनों को मिलाया गया है. खास बात ये हैं कि इस सेल में ग्राहकों को बंपर छूट मिल रही हैं. आप यहां शॉपिंग करके 80% तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल के लगभग 20 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं. इसमें कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ ही अपने आसपास के स्मार्ट स्टोर को सेल में शामिल करके जबरदस्त डिस्काउंट का ऑफर दे रही है.


कस्टमर्स को मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट
आपको बता दें कि जियो मार्ट के स्पेशल 'बेस्टिवल सेल' (JioMart Bestival Sale) में आप अलग-अलग कैटेगरी में शॉपिंग करके 80% तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. दिवाली के समय मोमबत्तियों, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स आदि पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा हैं. वहीं इंडियन स्वीट्स और ड्राई फ्रूट्स पर आपको 50% का स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है.


दिवाली में हर कैटेगरी में मिल रही इतनी छूट
आपको बता दें कि इस सेल में अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic Item) जैसे टीवी, फ्रिज, स्मार्टवॉच,होम अप्लायंस आदि तो आपको इस सेल में कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का कैशबैक मिलेगा. यह डील 16 अक्टूबर तक मिल सकती हैं. वहीं डिनर सेट, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, चॉकलेट आदि पर 50% की छूट मिलेगी. इसके साथ ही बच्चे, मेन और वूमेन वीयर पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में गिरावट पर देश में सस्ता नहीं हुआ पेट्रोल डीजल, जानें ताजा रेट