JioMart Tyohaar Ready Sale: भारत की बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी रिलायंस के जियोमार्ट (JioMart) ने शुक्रवार को साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल का ऐलान कर दिया. कंपनी ने बताया है कि यह शानदार फेस्टिवल सेल (JioMart Festival Sale) अगले 1 महीने तक यानी 23 सितंबर से 23 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. कंपनी ने कुल दो सेल का ऐलान किया है. एक का नाम है त्योहार रेडी सेल (Tyohaar Ready Sale) और दूसरे का नाम है बेस्टिवल सेल (Bestival Sale) जिसमें कस्टमर्स को करीब भारी डिस्काउंट का ऑफर (Discount Offers) मिलने वाला है.


कस्टमर्स कर सकते हैं 80% तक की बचत
आने वाले फेस्टिव सीजन (Festive Season Offers) के लिए लोगों ने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. अगर आप भी किचन और होम (Kitchen and Home), फैशन और लाइफस्टाइल (Fashion and Lifestyle), ब्यूटी प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic Item) आदि पर कुल 80% तक का डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते हैं तो इस सेल से शॉपिंग कर सकते हैं. इस सेल में रिलायंस ने ऑफर की भरमार ग्राहकों को दी है. साथ ही कंपनी ने कुछ बैंकों से भी ग्राहकों को एक्स्ट्रा लाभ देने के लिए करार किया है. 80% डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 6,999 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को डेबिट से शॉपिंग करने पर जबरदस्त छूट मिल सकती हैं.


SBI के ग्राहकों को मिल रहा यह फायदा
अगर आप एसबीआई के कार्ड होल्डर हैं तो आपको इस सेल के जरिए दोगुना लाभ मिल सकता है. एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स (SBI Debit Card Holder) अगर जियोमार्ट पर शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10% का मिनिमम कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आपको कम से कम 1,000 रुपये की शॉपिंग करनी पड़ेगी.इसके साथ ही ग्राहकों को 'फ्लैश डील' का भी ऑफर मिल रहा है. कंज्यूमर्स को महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन लैपटॉप, स्मार्ट एचडी टीवी आदि पर इस डील का फायदा मिलेगा. इसके साथ रिलायंस ब्रांड की चीजों जैसे रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस डिजिटल आदि पर भी एक्स्ट्रा लाभ मिलेगा.


ट्रेडिशनल कारीगरों जियोमार्ट से जोड़ा
रिलायंस जियोमार्ट देश के गरीब और लोकल कारीगरों के जीवन में भी बड़े बदलाव करने के लिए पहली बार अपने फेस्टिव सेल में ट्रेडिशनल कारीगरों और बुनकरों को भी जोड़ने का प्रयास किया है. अगर आप टेडिशनल साड़ियां जैसे संबलपुरी साड़ी, चिकनकारी, पारंपरिक ज्वेलरी इस साल फेस्टिव सीजन में कैरी करना चाहते हैं तो आप जियोमार्ट से यह सभी चीजें खरीद सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इंडसइंड बैंक के ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज दर, मिल रहा 7.00% तक का रिटर्न


Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट, क्या सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल?