(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Phone 5G Mobile: देश में पहला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी रिलायंस जियो, देखें क्या हैं फीचर
Reliance Jio ने अपने AGM 2022 में Google की पार्टनरशिप के साथ विकसित किए जा रहे हैं. अल्ट्रा-अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन को जल्द मार्केट में उतारने का एलान किया जा रहा हैं.
Jio Phone 5G Phone Online Booking : अगर आपको भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 5G स्मार्टफोन का इंतजार हैं, तो आपको बता दे कि देश में पहला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रिलायंस लॉन्च करने जा रहा हैं. मोबाइल मार्केट में इस फ़ोन का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं.
Google के साथ पार्टनरशिप
Reliance Jio ने अपने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2022) में Google की पार्टनरशिप के साथ विकसित किए जा रहे हैं. मालूम हो कि अल्ट्रा-अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन को जल्द मार्केट में उतारने का एलान किया जा रहा हैं. इस फोन के फीचर्स और दाम को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए गए जा रहे हैं.
8 से 12 हज़ार रु होगी कीमत
अब काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा है कि Reliance Jio के 5G स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से 12000 रुपये के बीच हो सकती है. उम्मीद है कि JioPhone 5G स्मार्टफोन अगस्त 2023 में लॉन्च होगा. अनुमान है कि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जो JioPhone Next से थोड़ा बेहतर होगा. एक रिपोर्ट में बताया हैं कि शुरुआत में फोन की कीमत लगभग 5000 रुपये होगी. बिक्री बढ़ने पर JioPhone 5G स्मार्टफोन की कीमत घटाकर 2500 रुपये तक कर दी जाएगी. इस नए फोन को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ कोई खुलासा नहीं किया है. ऐसे में JioPhone 5G स्मार्टफोन की सही कीमत जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा.
ये होंगे फीचर
उम्मीद है कि JioPhone 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.5-inch होने का अनुमान है. फोन में 1,600 x 720 pixel रिजॉल्यूशन के साथ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है. जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है. फोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 480 5G का प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इस फोन Adreno 619 GPU मिल सकता है. फोन में 4GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट हो सकता है.
ऐसी होगी फोन की बैटरी
JioPhone 5G में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 13MP और 2MP का मैक्रो सेंसर लगा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा हो सकता है. फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. जो कि इन दिनों ज्यादातर बजट रेंज के फोन में मिल रहा है. फोन की बैटरी 5000mAh होगी. जिसे चार्ज करने के लिए USB Type-C टाइप पोर्ट वाला 18W चार्जिंग सपोर्ट होगा. Jio Phone Next की तरह JioPhone 5G स्मार्टफोन भी Pragati OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
ये भी पढ़ें
SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक
DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता