आईपीएल 2025 से पहले जियोस्टार का तगड़ा प्लान, 1 बिलियन व्यूअर्स तक पहुंचने के लिए उठा सकती है यह कदम
JioStar: आईपीएल 2025 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 1 बिलियन दर्शकों तक पहुंचने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जियोस्टार वोडाफोन और एयरटेल के साथ हाथ मिला सकती है.

JioStar: मुकेश अंबानी की कंपनी JioStar वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अपने एंटरटेनमेंट कंटेंट को हटा सकती है ताकि यूजर्स लीनियर टीवी से फ्री डिजिटल स्ट्रीमिंग न कर सके. ET ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह बदलाव 1 मई से लागू हो सकता है. हाल ही में JioCinema और Disney Hoststar के मर्जर के बाद जियोस्टार ने स्पोर्ट्स सहित अपने सभी कंटेंट की फ्री स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी.
IPL से पहले कंपनी का नया प्लान
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के साथ अपने डेटा प्लान को JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ जोड़ने का प्लान बना रही है. कंपनी का प्लान आईपीएल के दौरान डिजिटल और टेलीविजन चैनल के जरिए 1 बिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचने का है. साल 2024 के आईपीएल के दौरान जियोसिनेमा ने 35,000 करोड़ मिनट वॉच-टाइम के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया और साथ ही दर्शकों की संख्या में भी 38 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई.
कंपनी से जा सकती है कई लोगों की नौकरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वित्तीय वर्ष 2024 की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया, जून 2024 तक, डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए सब्सक्रिप्शन लेने वालों की संख्या 35.5 मिलियन थी. सितंबर 2024 के अंत तक 1.6 करोड़ सशुल्क ग्राहकों की संख्या को पार करते हुए रिलायंस का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, JioCinema ने एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार कर लिया.
अब JioCinema और Disney Hoststar के मर्जर के बाद जियोस्टार अपने बिजनेस ऑपरेशंस को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. पहले की रिपोर्टों के मुताबिक, जियोस्टार ने ओवरलैपिंग रोल (एक ही काम के लिए एक से अधिक कर्मचारी) को खत्म करने के लिए जल्द ही 1,100 कर्मचारियों की छंटनी भी करने वाली है.
प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने का पैकेज
2025 के इंडियन प्रीमियर लीग से पहले जियोस्टार स्टार्टअप्स से लेकर कई छोटे-बड़े बिजनेस को अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने के लिए लुभाने के लिए कई प्रयास कर रही है. प्लेटफॉर्म पर एडवरटाइजिंग पैकेज 15 लाख रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक है.
ये भी पढ़ें:
शार्क टैंक इंडिया में जज बने श्रीकांत बोल्ला, फर्श से अर्श तक का सफर ऐसे किया तय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
