नई दिल्ली: टाटा समूह के स्वामित्व वाली लक्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर जेएलआर ने नई पीढ़ी की रेंज रोवर इवोक्यू पेश की है जिसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 49.10 लाख रुपये से 67.9 लाख रुपये के बीच है.


कंपनी के भारतीय ऑपरेशन के अध्यक्ष रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेंज रोवर इवोक्यू को इसे भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद से ही काफी प्रशंसा मिली थी और हमें इसका 2017 मॉडल पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है. साल 2017 के मॉडल में कंपनी ने नया इंगेनियम दो लीटर डीजल इंजन लगाया है. यह मॉडल 6 संस्करणों में उपलब्ध होगा. इस कार का सिटी माइलेज 8.7 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे माइलेज 12.7 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है और इसकी टॉप स्पीड 19 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.