(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JNK India Listing: जेएनके इंडिया के शेयर 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को कराई तगड़ी कमाई
JNK India IPO: जेएनके इंडिया के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ी कमाई करवाई है.
JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के आईपीओ में अलॉट हुए शेयर 621 रुपये के शानदार भाव पर लिस्ट हुए हैं जबकि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 415 रुपये था. ऐसे में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग करीब 50 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. खास बात से है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 31 फीसदी प्रीमियम पर ही कारोबार कर रहे थे. ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से कहीं ज्यादा है.
कंपनी ने 649.47 करोड़ रुपये का इश्यू किया था जारी
जीएनके इंडिया ने इस आईपीओ के जरिए कुल 649.47 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. ये आईपीओ 23 से 25 अप्रैल के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इसे कुल 28.3 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने कोटे को 75.72 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने इश्यू को 23.23 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे को 4.11 गुना तक सब्सक्राइब किया था. इस आईपीओ में कंपनी ने कुल 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं प्रमोटर ने इस आईपीओ के जरिए 349.47 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं. आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपये के बीच तय किया गया था.
Congratulations JNK India Limited on getting listed on NSE today. JNK India Limited is engaged in the design, manufacturing, supply, installation, and commissioning of process-fired heaters, reformers, and cracking furnaces. The Public issue was of INR 649.47 cr.#NSEIndia… pic.twitter.com/sszyiMCMTi
— NSE India (@NSEIndia) April 30, 2024
शेयरों की हुई शानदार लिस्टिंग
30 अप्रैल को जेएनके इंडिया के शेयरों ने अपने सब्सक्राइबर्स को शानदार कमाई करवाई है. कंपनी के शेयर करीब 50 फीसदी के प्रीमियम पर 621 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इस आईपीओ के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रही है. इस आईपीओ में आप कम से कम 36 शेयरों के एक लॉट पर पैसे लगाए जा सकते थे. वहीं अधिकतम 36 शेयरों के लॉट पर बोली लगाई जा सकती थी.
क्या करती है जेएनके इंडिया?
जेएनके इंडिया तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसी इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग उपकरण बनाती है. कंपनी के क्लाइंट घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 407.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की कमाई कुल 296.40 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें-
दुनिया की सर्विस फैक्ट्री के रूप में उभरा भारत, ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में हिस्सेदारी बढ़कर डबल हुई